शनिवार, अक्टूबर 08, 2011

SEXY LOOK OF PAKHI


पाखी हेगडे़ का सेक्सी अंदाज़
भोजपुरी फिल्मों की नं. 1 अभिनेत्री पाखी हेगड़े एक बार फिर से रोमांटिक लड़की की भूमिका में नजर आ रही है। पाखी हालिया रिलीज फिल्म ‘‘निरहुआ मेल’’ में रोमांटिक लड़की की भूमिका में है जिसे दर्शकों द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है। इस फिल्म में पाखी को निरहुआ देखते ही आई लव यू कह देते हैं। फिर पाखी व निरहुआ में तकरार होता है फिर इकरार व प्यार। इस फिल्म की कहानी पूरी तरह पाखी के इर्द-गिर्द ही घूमती है। फिल्म में पाखी एस. पी. अवधेश मिश्रा की बहन बनी है। निरहुअ आटो ड्राईवर हैं। पाखी को पाने के लिए ही निरहुआ व अवधेश में जंग होती है। फिल्म के बारे में पाखी कहती है कि ‘‘निरहुआ मेल’’ 100 प्रतिशत कमर्शियल फिल्म है जिसे देखकर दर्शकों का भरपूर मनोरंजन होगा। फिल्म में पाखी का हाट लुक भी दिखेगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें