‘‘सईंया ड्राईवर बीबी खलासी’
वर्तमान दौर भोजपुरी फिल्मों का स्वर्णिम दौर चल रहा है। इस दौरान भोजपुरी सिनेमा से कई दिग्गज कलाकारा व फिल्मकारों ने नाता जोड़ा वहीं भोजपुरी संगीत को ऊँचाइयों पर ले जाने के लिए भी कई प्रयास हुए। लेकिन अभी भी भोजपुरी फिल्मों के कथा व पटकथा के स्तर पर बहुत ज्यादा सुधार नहीं हुआ है। आलवेज वी पाजीटिव पिक्चर्स के बैनर तले बनी भोजपुरी फिल्म ‘‘जिनगी ह गाड़ी सईया ड्राइवर बीबी खलासी’’ से भोजपुरी फिल्मों के कथा-पटकथा को सुदृढ करने का प्रयास किया जा रहा है। ‘‘सईयां ड्राइवर बीबी खलासी’’ पहली भोजपुरी फिल्म होगी जो किसी हिन्दी साहित्य पर बनी हुई है। मशहूर साहित्यकार रामधारी सिंह दीवाकर के साहित्य ‘‘माखनपोखर’’ पर बनी है ‘‘सईयां ड्राइवर बीबी खलासी’’। इस फिल्म के निर्देशन की कमान संभाली है अंजनी कुमार ने। अंजनी कुमार कहते हैं कि ‘‘सईयां ड्राइवर बीबी खलासी’’ एक संपूर्ण पारिवारिक मनोरंजक फिल्म है। फिल्म में भोजपुरी की प्रतिभाशाली अभिनेत्री रिंकु घोष व नवोदित अनुज गुप्ता की प्रमुख भूमिकायें हैं वहीं अन्य भूमिकाओं में महानायक कुनाल सिंह, अवधेश मिश्रा, निलीमा सिंह सीमा सिंह, राजीव परशुराम, बसंत कुमार, सुमन कुमार, सुगंधा, स्नेहा पल्लवी, मास्टर साहिल राय, राजेश राजा व राम कुमार मोनार्क हैं। फिल्म में मधुर गीत हैं बिनय बिहारी के वहीं संगीत दिया है प्रियदर्शन पाठक ने। फिल्म के पटकथा व संवाद निलय उपाध्याय ने लिखे हैं। फिल्म के निर्माता अनुज गुप्ता व अंजनी कुमार है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें