रविवार, अक्टूबर 09, 2011
6th Bhojpuri film award
छठा भोजपुरी फिल्म अवार्ड
नामांकन की घोषणा, समारोह १४ को
मुंबई - भोजपुरी फिल्म जगत की सबसे प्रतिष्ठित मानी जाने वाली छठे भोजपुरी फिल्म अवार्ड के जूरी सदस्यों और पुरस्कार श्रेणी में चयनित नामो की घोषणा कर दी गयी है . यह घोषणा मुंबई में आयोजित एक संवाददाता सम्मलेन में अवार्ड समिति के संस्थापक अध्यक्ष विनोद गुप्ता ने की . इस वर्ष चयन प्रक्रिया में कई परिवर्तन किये गए हैं. पहली बार पुरस्कार समिती के जूरी के जूरी सदस्यों के नाम की घोषणा की गयी. इस जूरी में छः सदस्य हैं जिनके नाम हैं के.पी.निगम , असीम सिन्हा, राज सिंह चौधरी, अमिताभ वर्मा , मिश्रा जी और आशुतोष. अवार्ड संचालन का जिम्मा संभाला है स्वरुप फिल्म्स के पुनीत केला ने. १४ अक्टूबर को गोरेगांव स्पोर्ट्स क्लब मुंबई में होने वाले इस समारोह में सर्वश्रेष्ठ अभिनेता के श्रेणी में रवि किशन दो फिल्मो के लिए, निरहुआ दो फिल्मो के लिए और पवन सिंह एक फिल्म के लिए नामांकित है. सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री की श्रेणी में रानी चटर्जी और पाखी हेगड़े दो दो फिल्मो के लिए एवं स्वीटी छाबरा एक फिल्म के लिए नामांकित है. बेस्ट फिल्म की श्रेणी में रवि किशन की चंदू की चमेली और देवरा बड़ा सतावेला , निरहुआ की रणभूमि व सात सहेलियां तथा प्रवेश लाल यादव की दिल शामिल है.
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें