मंगलवार, अक्टूबर 11, 2011

janwar launched


‘जानवर’’ की संगीतमय शुरूआत
भोजपुरी फिल्मों के प्रसिद्ध निर्माता-निर्देशक रामाकांत प्रसाद ने नवरात्र के अष्टमी के दिन अपनी नई फिल्म ‘‘जानवर’’ की संगीतमय शुरूआत अंधेरी के ट्रायो डीजिटल स्टुडियो में गाने की रिकार्डिंग के साथ की। आदिशक्ति इंटरटेनमेंट व सीता आर्टस प्रस्तुत व कुमारी माई मूवीज के बैनर तले बन रही इस फिल्म में टाईटल भूमिका निभा रहे हैं एक्शन स्टार विराज भट। फिल्म के गीतकार-संगीतकार अशोक कु. दीप हैं। इस अवसर पर फिल्म निर्माता व प्रस्तुतकर्ता दुर्गा प्रसाद, निर्माता संतोष सिंह, अभिनेता नीरज राज पौडेल, विपिन सिंह, देव, निर्माता व वितरक राजेश-पप्पू, निर्माता बाला भाई, छायाकार देवेन्द्र तिवारी प्रमुख रूप से उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें