शनिवार, अक्टूबर 22, 2011
मिका ने गाया पहली बार भोजपुरी गाना
सोम्या प्रोडक्शन प्रा. लि. बैनर तले बन रही भोजपुरी फिल्म ‘प्रेम युद्ध’’ में मिका ने गाया पहलीबार ‘‘अप डाउन करे जोबना तोहार, लागता की फट जाई चोलिया के धार’’ एवं संगीतकार अमन श्लोक के संगीत-निर्देशन में अपनी आवाज की जादू बिखेरा। इस फिल्म की शूटिंग नवम्बर में भोपाल में विभिन्न लोकेशने में की जायेगी। इस फिल्म का निर्देशन ‘‘दबंग दामाद’’ फेम निर्देशक विनोद तिवारी करेंगें।
निर्माता सुरेन्द्र पुरी निर्देशक विनोद तिवारी लेखक संजीत कुमार, गीत अरविंद तिवारी, संगीत अमन श्लोक का है है।
फिल्म के मुख्य कलाकार सुदीप पाण्डेय, प्रिया शर्मा, मेघना अरोड़ा, ब्रजेश त्रिपाठी, गोपाल राय, माया यादव, जय प्रकाश सिंह आदि हैं
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें