शुक्रवार, अक्टूबर 07, 2011

KEHU HAMSE JEET NA PAAI - RAVI KISHAN


रवि किशन ने कहा - ‘केहू हमसे जीत ना पाई’
भोजपुरी सिनेमा अब तक ठाकुर, हवेली और शहर से पढ़कर गांव आनेवाली नायिका तक ही सीमित था। अब पहली बार आपको सेना के एक निलंबित अधिकारी को गद्दार साबित कर फारेस्ट आफिसर रवि किशन का पूरा परिवार बर्बाद करने वाले देश के साथ गद्दारी करनेवाले जासूस का पर्दाफाश देखने को मिलेगा देशभक्ति एवं सैन्य कारनामों पर आधारित ‘केहू हमसे जीत ना पाई’ में। इस फिल्म ‘केहू हमसे जीत ना पाई’ में देश के दुश्मनों के नापाक क़दम को रोकते दिखेंगे एक दो नहीं बल्कि 12 स्टार। भोजपुरी की अब तक की सबसे बड़ी और लीक से हटकर बनी इस फिल्म ‘केहू हमसे जीत ना पाई’ की शूटिंग गोरखपुर में की गयी है। ‘केहू हमसे जीत ना पाई’ का निर्माण किया है जाने माने निर्माता डाॅ. विजाहत करीम और डाॅ. सुरहिता करीम ने। जी.के. फिल्म्स प्रोडक्शन प्रा. लि. के बैनर तले बनी इस फिल्म के लेखक और निर्देशक हैं एम.आई. राज। इस फिल्म में भोजपुरी सुपर स्टार रवि किशन और रिंकू घोष की जोड़ी ‘बिदाई’ और ‘बलिदान’ के बाद एक बार फिर नजर आयेगी। इस मल्टी स्टारर फिल्म में रवि किशन, रिंकू घोष, सुशील सिंह, मनोज टाईगर, मोहित घई, राजीव दिनकर, महेश राजा, हितेन्द्र पांडे, प्रतिभा पांडे, स्वाती वर्मा, कोमल ढिल्लन, श्रीकनकनी, अयाज खान, अरुण बख्शी, दीपा ग्रेवाल, प्रमिला व शाहबाज खान की मुख्य भूमिका है। फिल्म की कहानी एस.के. चैहान की है। निर्देशक एम.आई. राज हैं। संगीतकार आर.सी. ठाकुर हैं तथा गीत लिखे हैं एस.के. चैहान ने। इस फिल्म के गीत नफीस आलम, एस.के. चैहान, फणिन्द्र राव, संतोष पुरी, श्याम देहाती और रुस्तम घायल ने लिखे हैं जबकि संगीत दिया है सतीश अजय, राम प्रवेश और अमरेश झा ने। फिल्म ‘केहू हमसे जीत ना पाई’ को कैमरे में क़ैद किया है आकाश दीप ने। जबरदस्त एक्शन से भरी इस फिल्म में राम शेट्टी ने एक्शन दिया है। इस फिल्म के बारे में अभी से कहा जा रहा है कि आज तक भोजपुरी में ऐसी फिल्म नहीं बनी है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें