सोमवार, अगस्त 01, 2011
Maithili Film SAJNA KE ANGNA ME SOLAH SINGAAR
मैथिली फिल्म ‘सजना के अंगना में सोलह सिंगार’
आम तौर पर मैथिली फिल्मो का निर्माण नहीं के बराबर होता है लेकिन जल्द ही एक फिल्म ‘सजना के अंगना में सोलह सिंगार’ प्रदर्शित होने वाली है . ‘सजना के अंगना में सोलह सिंगार’ कहानी है समाज में व्याप्त अनाचार, दुराचार, भ्रष्टाचार और किसी पिटी परंपराओं की । इस फिल्म द्वारा समाज को समाज में हो रहे कुरीतियों और विकृतियों का सही आईना दिखाकर एक सही दिशा देने का प्रयासभर है। इसके मुख्य पात्रा हैं राहुल भारती, राखी त्रिपाठी, शिव आर्यन, तृप्ति माडकर, ललन सिंह, राजीव सिंह, विनित झा, रीता श्रीवास्तव, रूबी, अरूण, विनोद, गुआर, दीपाली चैबसे एवं मुरलीधर निर्माण परिकल्पना एवं संवाद संदीप झा के कथा-पटकथा, गीत-संगीत एवं निर्देशक मुरलीधर का हैं छायांकन युसूफ खान, चित्र संकलन विभूति भूषण, नृत्य केदार सुब्बा, द्वंद रोशन श्रेष्ठ कार्यकारी निर्माता घनश्याम निसार है।
लगभग एक दशक उपरांत निर्देशक मुरलीधर सस्ता जिनगी मंहगा सेनुर के अपार सफलता के बाद दूसरी फिल्म मिथिलावासी मिथिला भाषी के बीच लेकर आ रहे हैं ‘सजना के अंगना में सोलह सिंगार’ का जो सितम्बर में प्रदर्शित होने जा रही है।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Very Nice movie.....
जवाब देंहटाएंBhi movie dekhna hai mujhe
जवाब देंहटाएं