शनिवार, अक्टूबर 22, 2011
Luvi Rohati with Yogendra in ELAAN
लवी रोहतगी संग नैना लड़ायेंगे योगेन्द्र तिवारी
भोजपुरी की स्टार एक्ट्रेस लवी रोहतगी अब भोजपुरी के नवोदित नायक योगेन्द्र तिवारी के साथ नैना लड़ाते दिखेंगी। लवी योगेन्द्र के साथ राहुल राय प्रोडक्शन व तिवारी ब्रदर्स प्रस्तुत ‘‘ऐलान’’ में नजर आयेंगी। निर्देशक धीरज कुमार की इस फिल्म में योगेन्द्र तिवारी व लवी के ऊपर एक से बढ़कर एक गाने व दृश्य फिल्मायें गये हैं। फिल्म के नायक योगेन्द्र कई टी. वी. सीरियल्स व अलबम में प्रमुख भूमिका निभा चुके हैं। ‘‘ऐलान’’ में मेगास्टार मनोज तिवारी, ‘‘आशिकी’’ फेम राहुल राय, मोनिका बत्रा, रोहित सिंह, ‘‘मटरू’, आलोक यादव व विष्णु शंकर ‘बेलू’ की अन्य प्रमुख भूमिकाएँ हैं।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें