मंगलवार, अक्टूबर 04, 2011

Pravesh lal and Shubhi sharma in love


प्यार की गिरफ्त में प्रवेश शुभी 
भोजपुरी फिल्मो के युवा सितारें जुनियर निरहुआ प्रवेश लाल यादव व अदाकारा शुभी शर्मा के प्यार के चर्चे इन दिनों भोजपुरी फिल्मोद्योग में काफी गर्म है। प्रवेश व शुभी दोनों एक दूसरे के प्यार में जीने मरने को आतुर हैं। कहीं आप कुछ गलत तो नहीं समझ रहे हैं। दरअसल प्रवेश (राजा) व शुभी (रानी) दोनों की नई फिल्म ‘‘राजा के रानी से प्यार हो गईल’’ बनी है। इस फिल्म में प्रवेश व शुभी दोनों एक दूसरे के प्यार में पागल प्रेमी की भूमिका में है और पूरे फिल्मोद्योग में उनके इसी रोल की चर्चा हो रही है। टाकी फ्रेम्स इंटरटेनमेंट प्रस्तुत निर्माता स्वप्नदीप की इस फिल्म में प्रवेशलाल व शुभी के साथ मेघा घोष, संजय पाण्डेय, व आईटम गर्ल सीमा सिंह की अन्य प्रमुख भूमिकाएँ है। फिल्म के गाने हैं प्यारे लाल यादव, श्याम देहाती व विपिन बहार के वहीं संगीत है राजेश रजनीश का। इस अनोखी प्रेम कहानी वाली फिल्म का प्रदर्शन जल्द होगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें