शनिवार, अक्टूबर 15, 2011

‘मिटे ना सेनुरवा’ का संगीतमय मुहूर्त



विष्णु प्रिया सेवन आर्ट्स के बैनर तले बन रही भोजपुरी फिल्म ‘मिटे ना सेनुरवा’ का संगीतमय मुहूर्त ज़ैनब खान द्वारा गाये गीत के साथ पिछले दिनों स्वरलता रिकार्डिंग स्टूडियो में हुआ, जिसके संगीत निर्देशक शंकर बी. प्रसाद हैं। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में धीरेन्द्र सिंह, पृथ्वीराज सिंह शेखावत, नंद किशोर शर्मा और फिल्म वितरक चंद्रू धनवानी उपस्थिति थे। फिल्म के निर्माता भरत रावल, सह-निर्माता अमूल गोयल और निर्देशक राजकुमार परदेसी हैं। इस फिल्म के मुख्य कलाकार हैं अखिलेश राय, रेखा सिंह, जयश्री टी., विजय शेट्टी, दशरथ कचरावत, दुर्गा सिंह, अतुला भटवाडेकर, अनिल तरले, सुभाष पाठक और आईटम गर्ल के रूप में सपना व ज्योति कोठारी। पुष्पगंगा एंटरटेनमेंट द्वारा प्रस्तुत ‘मिटे ना सेनुरवा’ एक धर्मपरायण स्त्री की भक्ति-आस्था की कहानी है। प्रताड़ित होने के बाद भी वह बदले की आग में नहीं जलती, बल्कि अपना आत्मबल मजबूत करती हुई मां गंगा की आराधना में लीन हो जाती है और अंततः उसकी जीत होती है। फिल्म की शूटिंग अगले माह से प्रारंभ होगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें