शनिवार, अक्टूबर 15, 2011

‘मंगलफेरा’ का मुहूर्त



भोजपुरी फिल्म ‘मंगलफेरा’ का मुहूर्त अंधेरी म्हाडा में कुमार सानू के रिकार्डिंग स्टूडियो ‘सना’ में किया गया तो भोजपुरी सिनेमा के कई दिग्ग़ज इस अवसर पर फिल्म की निर्माता गायत्री राठौड़ तथा निर्देशक श्रीधर शेट्टी को बधाई देने मौजूद थे। ‘मंगलफेरा’ का निर्माण गायत्री फिल्म प्रोडक्शन के बैनर तले किया जा रहा है। इस अवसर पर पत्रकारों से बात करते हुए फिल्म के निर्देशक श्रीधर शेट्टी ने कहा कि ‘मंगलफेरा’ में स्पेशल इफेक्ट के अलावा एक और नयी तकनीक भोजपुरी में पहली बार लांच की जा रही है। फिल्म की कहानी दर्शन राठौड़ ने लिखी है जबकि पटकथा तैयार कर रहे हैं पियूश शाह और श्रीधर शेट्टी। फिल्म के संवाद लिखा है मोहम्मद रफी खान। ‘मंगलफेरा’ का संगीत दे रहे हैं राकेश त्रिवेदी। फिल्म को कैमरे में क़ैद करेंगे श्रीनिवास आर.। यह फिल्म जल्दी ही सेट पर जाएगी। फिल्म की निर्मात्री गायत्री राठौड़ ने पत्रकारों से बातचीत में बताया कि मैं काफी दिनों से एक अच्छी भोजपुरी फिल्म बनाना चाह रही थी। फिल्म ‘मंगलफेरा’ के कहानीकार दर्शन राठौड़ ने कहानी सुनायी तो मैंने तुरंत हां कह दिया और फिर निर्देशक श्रीधर शेट्टी के ग्रीन सिग्नल देते ही इस फिल्म का मुहूर्त किया गया। इस फिल्म में कई बड़े सितारे होंगे जिनके बारे में जल्द पत्ता खोला जायेगा, ऐसा निर्देशक श्रीधर शेट्टी का दावा है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें