मंगलवार, अक्टूबर 11, 2011

VIRAJ BHATT - AJAY DIKSHIT IN DABANG MORA BALMA


विराज - अजय की ‘‘दबंग मोर बालमा’’
सिंघानिया क्रिएशन्स के बैनर तले निर्माता नीरज गुप्ता, प्रतिभा सिंह व जयेश पटेल और निर्देशक अवनि अगरवाल की फिल्म ‘‘दंबग मोर बालमा’’ का मुहूर्त पिछले दिनों संपन्न हुआ । फिल्म में भोजपुरी फिल्मो के दो दो एक्शन स्टार विराज भट्ट और अजय दीक्षित मुख्य भूमिका में हैं.
फिल्म के निर्माता नीरज गुप्ता, प्रतिभा सिंह, जयेश पटेल, गीतकार पवन मिश्रा, धन्नजय भटट एवं राणा सिंह, संगीतकार गणेश पाण्डेय, कार्यकारी निर्माता अरूण सिंह, लाईन प्रोडयूसर प्रिया सिंह, छायाकार नजीर खान, नृत्य निर्देशक मयंक अशोक है, जबकि कथा प्रतिभा सिंह एवं पटकथा और संवाद अवनि अग्रवाल का है, फिल्म में विराज भट्ट और अजय दीक्षित के साथ परी सिंघानिया, वैभव, राय, गोपाल राय, धारधार आवाज के स्वामी सुरेन्द्र पाल, संजय वर्मा, देव सिंह, अखिलेश शुक्ला एवं विकास के साथ सीमा सिंह है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें