शनिवार, अक्टूबर 22, 2011
Nirahua and Pakhi in Deepak sawant's GANGADEVI
दीपक सावंत की फिल्म में निरहुआ-पाखी
अमिताभ बच्चन के मेकअप व भोजपुरिया पर्दे पर ‘‘गंगा’’ व ‘‘गंगोत्री’’ जैसी फिल्म देने वाले दीपक सावंत की अगली फिल्म ‘‘गंगादेवी’’ में भोजपुरी फिल्मों के किंग दिनेश लाल यादव ‘‘निरहुआ’’ व भोजपुरी फिल्मों की न. 1 अभिनेत्री पाखी हेगड़े की हिट जोड़ी नजर आयेंगी। दक्षणा फिल्मस के बैनर तले बन रही इस फिल्म का निर्देशन भी अभिषेक चडडा ही कर रहे हैं। फिल्म की शूटिंग इन दिनों मुंबई में कई लोकेशन्स पर चालू हो चुकी है। फिल्म में जया बच्चन, गुलशन ग्रोवर सहित हिन्दी के कई नामचीन अभिनेता काम करते दिखेंगें।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें