शनिवार, अक्टूबर 15, 2011

KEHU HAMSE JEET NA PAI - RELEASING ON 27 TH OCTOBER




27 अक्टूबर को प्रदर्शित होगी
‘केहू हमसे जीत ना पाई’
देश के खुफिया तंत्र पर बनी पहली भोजपुरी फिल्म ‘केहू हमसे जीत ना पाई’ का प्रदर्शन 27 अक्टूबर को उत्तर प्रदेश में लगभग 50 प्रिंट के साथ होने जा रहा है। देश भक्ति से ओतप्रोत इस फिल्म ‘केहू हमसे जीत ना पाई’ में पहली बार आपको एक साथ 12 स्टार नज़र आयेंगे। डाक्टर विजाहत करीम एवं सुरोहिता करीम निर्मित इस फिल्म ‘केहू हमसे जीत ना पाई’ का निर्देशन किया है निर्देशक एम.आई. राज ने। फिल्म में आपको एक तरफ जहां पारम्परिक लोकगीत सुनने को मिलेंगे वहीं लीक से हटकर गाने भी सुनने को मिलेंगे। गोरखपुर के नयाभिराम लोकेशनों पर फिल्मायी गयी इस फिल्म में भोजपुरी सुपर स्टार रवि किशन जहां देश के लिए जान तक की बाजी लगा देनेवाले सेना के एक जाबांज अधिकारी की भूमिका में नज़र आयेंगे। वहीं रिंकू घोष अपने हाट लुक से लोगों को हाय करने पर मजबूर करेंगी। ‘केहू हमसे जीत ना पाई’ में मनोज टाईगर और राजीव दिनकर तथा मोहित घई की टीम आपको हंसा-हंसा कर लोट पोट कर देगी। इस फिल्म में शाहबाज खान बतौर खलनायक तथा इस खलनायक का साथ देते अयाज खान काफी सस्पेंस छोड़ते हैं। इस फिल्म को लेकर खुद निर्माता डाॅ. विजाहत करीम तथा निर्देशक एम.आई. राज सहित पूरी टीम उत्साह में है। वे कहते हैं आज तक भोजपुरी में ऐसी साफ सुथरी तथा पारिवारिक एवं एक्शन से भरी देश के खुफिया तंत्र पर कोई भोजपुरी फिल्म नहीं बनी है।

1 टिप्पणी: