भोजपुरिया परदे पर ‘‘साई मोरे बाबा’’
आम तौर पर भोजपुरी में लोग साफ़ सुथरी फिल्म बनाने का साहस भी नहीं जूता पाते हैं ऐसे में किसी धार्मिक फिल्म की कल्पना भी दूर की बात है, लेकिन जल्द ही भोजपुरिया परदे पर आपको दिखेंगे साईं बाबा, जो शीघ्र ही प्रदर्शित होगी। महेश चन्द्रा फिल्मस् के बैनर तले बनी इस फिल्म के निर्मात्री साधना सिंह है जबकि निर्देशक है साधना सिंह और सतीश हेगड़े। फिल्म में मुख्य भूमिका डॉ. उमेश सिंह, सत्या, मनीषा रानी, अर्चना सिंह, अनिता सिंह, संजय कुमार, उमेश श्रीवास्तव, बबलू, सुमन सिन्हा, बाल कलाकार रक्षिता सिंह, प्रिंस, असिता, अक्षज, हीना सहनी और विपिन सिंह ने निभाई है। जबकि फिल्म के सह निर्देशक विजयेन्द्र, लेखक रश्मि प्रभा, गीतकार रश्मि प्रभा प्रवीण झा तथा नीलम प्रभा। जबकि संगीतकार अब्बुजर रिजवी, दिपक ठाकुर, छायाकार रंजित, निर्देशक केदार सुब्बा तथा कला निर्देशक, आर.के.गोल्डी हैं। मूलतः अप्रवासी भारतीय फिल्म की निर्मात्री साधना सिंह ने बताया कि फिल्म नवम्बर माह के अंतिम सप्ताह में प्रदर्शित होगी। उन्होंने कहा कि हमारे पूरे परिवार को साई बाबा में पुरी आस्था है इसलिए हमने अपनी पहली फिल्म ‘‘साई मोरे बाबा’’ बनाया जो बाबा को समर्पित है। उन्होंने कहा कि इस फिल्म में ज्यादातर बिहारी ही कलाकार है। एक दो को छोड़कर सभी नये कलाकारों को मौका दिया है। फिल्म भी काफी अच्छी बन पड़ी है और मुझे उम्मीद ही नहीं पुरा विश्वास है कि यह फिल्म लोगों को पसंद आयेगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें