मंगलवार, अक्टूबर 04, 2011

Awadhesh Mishra became S.P.


अब एस.पी. की भूमिका में अवधेश
भोजपुरी फिल्मों के नं. 1 और इकलौते खलनायक अवधेश मिश्रा अब पुलिस अधीक्षक यानी की एस. पी. के चुनौतीपूर्ण भूमिका में दिखेंगें। अवधेश श्री प्रिंयका पिक्चर्स के बैनर तले बनी निर्माता के.एस. साईबाबा व ए. दास की हालिया प्रदर्शित फिल्म ‘निरहुआ मेल’ में एस. पी. की दमदार भूमिका में नजर आ रहे हैं। फिल्म में पाखी अवधेश की बहन बनी है जो आटो ड्राइवर से प्यार करती है। फिल्म का निर्देशन जी. सुब्बाराव ने किया है। अवधेश कहते हैं कि मेरा रोल तो पोजीटिव है लेकिन निगेटिव शेडस लिये हुए हैं। भोजपुरी फिल्मों के  सुपर स्टार खलनायक  अवधेश की इस फिल्म से काफी उम्मीद हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें