शनिवार, अक्टूबर 22, 2011
HAIDAR - RANI IN KALIYA
हैदर काजमी-रानी चटर्जी फिर साथ-साथ
भोजपुरी फिल्मों की हिट जोड़ी हैदर काज़मी और रानी चटर्जी एक बार फिर हंगामा बरपाने वाले हैं। फिल्म ‘रंगबाज’ के ज़रिये भोजपुरी वल्र्ड में अपनी रंगबाजी दिखा चुके हैदर काज़मी और रानी चटर्जी की जोड़ी अब एक बार नजर आयेगी फिल्म ‘कालिया’ में। इस फिल्म का निर्माण ‘रंगबाज’ के निर्माता ए.एस.सी. डिजिटल प्रा. लि. की ओर से किया जा रहा है। जबकि फिल्म को निर्देशिति करेंगे शिवराम यादव। ‘कालिया’ में हैदर काज़मी और रानी चटर्जी की जोड़ी को फिर साईन करने पर ए.एस.सी. डिजिटल प्रा. लि. का कहना है इस जोड़ी को दर्शकों ने खूब पसंद किया, इसलिए हमने तय किया कि ‘कालिया’ में भी हैदर काजमी तथा रानी चटर्जी को फिर से लाया जाये। माना जा रहा है कि जिस तरह ‘रंगबाज’ में इन दोनों सितारों की रंगबाजी खूब चजी उसी तरह ‘कालिया’ भी सफलता का नया रेकार्ड बनायेगी। अब जबकि हैदर काजमी और रानी चटर्जी ‘रंगबाज’ के बाद ‘कालिया’ में अपना जलजला दिखाने वाले हैं हर किसी ने हैदर काजमी और रानी चटर्जी को ढेरों बधाई दिया है।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें