मंगलवार, अक्टूबर 11, 2011

11 nominations for ajay dikshit's nazaria tohse laagi


अजय दीक्षित की नज़रिया तोहसे लागी को मिला ११ नामांकन
भोजपुरी के एक्शन स्टार अजय दीक्षित की फिल्म नज़रिया तोहसे लागी को छठे भोजपुरी फिल्म अवार्ड में ग्यारह श्रेणी में नामांकन मिला है. विजसन फिल्म्स द्वारा प्रस्तुत इस फिल्म के निर्माता संतोष सिंह व निर्देशक दीप शर्मा हैं. अजय दीक्षित व नयी अदाकारा विभूति त्रिवेदी अभिनीत यह फिल्म बिहार की चर्चित परंपरा पकडुआ विवाह पर आधारित है. चौदह अक्टूबर को होने वाले भोजपुरी फिल्म जगत के सबसे प्रतिष्ठित अवार्ड समारोह के लिए इस फिल्म को राष्ट्रीय सद्भावना पर आधारित फिल्म सहित ग्यारह श्रेणियो में नामांकन मिला है . अन्य श्रेणियो में इस फिल्म को बेस्ट पब्लिसिटी डिजायनर के लिए अजय शाह, बेस्ट स्टोरी के लिए राज वर्मा, बेस्ट न्यू कमर फिमेल के लिए विभूति त्रिवेदी, बेस्ट कोमेडियन के लिए फ़िरोज़ खान , बेस्ट एक्टर इन निगेटिव रोल के लिए अयाम मेहता, बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस के लिए ऋचा सिंह, बेस्ट सिंगर मेल के लिए उदित नारायण , बेस्ट सिंगर फिमेल दीपा नारायण को नामांकित किया गया है . यही नहीं फिल्म के दो गानों को बेस्ट आयटम नंबर के लिए भी शामिल किया गया है जिसे संभावना सेठ और सोना बत्रा पर फिल्माया गया है. अजय दीक्षित ने इस नामांकन पर ख़ुशी जाहिर करते हुए कहा है की नज़रिया तोहसे लागी ने उस परंपरा को उजागर किया है जो आज भी बिहार के कुछ इलाको में बेरोक टोक चल रहा है . उल्लेखनीय है की अजय दीक्षित को दो साल पहले बेस्ट न्यू कमर मेल का अवार्ड भी मिल चुका है .

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें