शनिवार, अक्टूबर 22, 2011

Chand Mehta enters in JALARAM PRODUCTION


जलाराम प्रोडक्शन में चाँद मेहता की एंट्री...
बिग बजट और उम्दा किस्म की फ़िल्में बनाने के लिए मशहूर "जलाराम प्रोडक्शन" ने अपनी अगली फिल्म के लिए मल्लयुद्ध फेम चाँद मेहता को बतौर निर्देशक साइन किया है... निर्माता रमण नैय्यर के मुताबिक इस फिल्म में रवि किशन और तुलिप सिंह की जोड़ी होगी... जो इसी प्रोडक्शन की फिल्म "धमाल कईला राजा" में भी काम कर रही है.... चाँद मेहता एक उम्दा निर्देशक और बेहतर टेक्नीशियन के तौर पर जाने जाते हैं.... उम्मीद है कि जलाराम प्रोडक्शन के तहत उनकी इन खूबियों को एक नयी ऊँचाई मिलेगी.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें