शनिवार, अक्टूबर 15, 2011

‘बारूद’ ने नीरज को दी एक नयी पहचान



भोजपुरी सिनेमा म नया दाखिला लेनेवालों में सबसे तेज़ी से उभरा है, नीरज राज पौडेल। न्यूयार्क में शिक्षित नेपाली मूल के नीरज भी भोजपुरी फिल्मों की चकाचैंध से बच न सके। स्टेज शो में प्रोग्राम देनेवाले नीरज पर निर्माता-निर्देशक रमाकांत प्रसाद की नजर एक कार्यक्रम में पड़ी। फिर नीरज, रमाकांत की फिल्म ‘दिलजले’ से जुड़ गए। अपनी संक्षिप्त भूमिका में ही नीरज ने रमाकांत का दिल जीत लिया और ‘लड़ाई ल अंखियां...’ में महत्वपूर्ण भूमिका हासिल करने में सफल रहे। इस फिल्म में नीरज की भूमिका प्रेम चोपड़ा शैली की थी, जिसमें हास्य और नकारात्मकता का संयोग था। पर, नीरज ने इस चुनौतीपूर्ण भूमिका को आत्मविश्वास के साथ निभाया। लेकिन, अभी नीरज राज पौडेल ‘बारूद’ को लेकर चर्चा में हैं। इस फिल्म से एक नयी पहचान बन गयी। लेकिन, ‘बारूद’ से भी बड़ा विस्फोट होनेवाला है ‘खून पसीना’ में, जिसमें दिनेशलाल और पवन सिंह के साथ नीरज पौडेल की महत्वूपर्ण भूमिका है। यह भी रमाकांत प्रसाद की फिल्म है। ‘खून पसीना’ के अलावा भी नीरज की दो और फिल्मंे आनेवाली हैं- ‘जान तेरे नाम’ और ‘भोजपुरिया मजदूर’।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें