शुक्रवार, अक्टूबर 28, 2011

PAWAN SINGH'S INSAAF AND TRUCK DRIVER ON CHHATH


छठ पर पवन सिंह की दो फिल्में
भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह की लोकपर्व छठ पूजा के अवसर पर दो फिल्मे प्रदर्शित होगी। इस छठ पूजा पर पवन सिंह की ‘‘इंसाफ’’ व ‘‘ट्रक ड्राईवर’’ दोनों फिल्मों प्रदर्शित होगी। मशहूर निर्माता अभय सिन्हा निर्मित व अजय श्रीवास्तव निर्देशित ‘‘इंसाफ’’ में पवन गाँव के मुखिया की भूमिका में है। फिल्म मे पवन सिंह की नायिका है उर्वशी चैधरी व कृषा खंडेलवाल। चर्चित निर्माता-निर्देशक राजकुमार आर पाण्डेय की फिल्म ‘‘ट्रक ड्राईवर’’ में पवन सिंह ‘‘ट्रक ड्राईवर’’ की भूमिका में है। फिल्म में पवन सिंह के साथ नई तारिका अंजना सिंह व रीतिका शर्मा है। पवन कहते है। कि इन दोनों फिल्मों का छठ पूजा पर टकराना संयोग मात्र है। इन दोनों फिल्मों में मेरी अलग तरह की भूमिकाएँ हैं। मुझे उम्मीद है कि ये दोनों फिल्मों बाक्स आफिस पर डंका बजायेगी।

1 टिप्पणी: