‘मिटे ना सेनुरवा’ का अंतिम गाना रिकार्ड
विष्णु प्रिया सेवन आर्ट्स की भोजपुरी फिल्म ‘मिटे ना सेनुरवा’ की रिकार्डिंग सम्पूर्ण हो गयी। पिछले दिनों स्वरलता स्टूडियो में फिल्म के शेष दो गानों को संगीतकार एस.आर. राजन ने रिकार्ड करवाया। सुधाकर शर्मा के लिखे गीतों में अंतिम गीत को स्वर दिया सोमा बनर्जी ने। इस फिल्म के निर्माता भरत रावल, कार्यकारी निर्माता अमुल गोयल और निर्देशक राजकुमार परदेसी हैं। फिल्म के कैमरा मैन दीपक दुग्गल एवं निट्ठू इकबाल, संपादक राजेश लाल, फाईट मास्टर छोटू, नृत्य मयंक अशोक और आर्ट डायरेक्टर अंजनी तिवारी हैं। ‘मिटे ना सेनुरवा’ के मुख्य कलाकार अखिलेश राय, रेखा सिंह, विजय शेट्ठी, अतुला भारवडेकर, दुर्गा सिंह, अजब सिंह राजपूत, उषा भाटिया, अनिल तरले, राम सिंह, दशरथ कचरावत, सुभाष पाठक और जयश्री टी. हैं। कल्पना और ज्योति फिल्म की आइटम गल्र्स हैं। पुष्पगंधा एंटरटेनमेंट द्वारा प्रस्तुत यह फिल्म एक सदाचारी स्त्री की कहानी है, जो निरंतर भक्ति-भावना में लीन रहती है और अपने शत्रुओं को सदैव क्षमादान देती रहती है। फिल्म की शूटिंग 5 नवम्बर से प्रारम्भ होगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें