शनिवार, अक्टूबर 15, 2011

SONG RECORDING OF KAB JAGOGE


‘कब जागोगे’ के गाने की रिकार्डिंग सम्पन्न
पूनम प्रोडक्शन इंटरटेंमेंट के बैनर तले बनने जा रही भोजपुरी फिल्म ‘कब जाओगे’ के गानों की रिकार्डिंग पिछले दिनों मुंबई, चार बंगला म्हाडा के पंचम स्टूडियो में सम्पन्न हुई। इस फिल्म में कुल आठ गीत हैं जिन्हें कल्पना, इंदू सोनाली, रितेश सिंह, अल्का झा शिवांगी ‘शिवा’ एवं घुंघरू की आवाज़ में रिकार्ड किया गया है। इस फिल्म के संगीतकार गणेश पाण्डेय और घुंघरू हैं जबकि गीत लिखे हैं जिग्नेश कुमार और गुड्डू लहरी ने। इस फिल्म के निर्माता आर.के. निषाद, निर्देशक अनिल लहरी, लेखक सागर अंजाना, छायाकार हीरा सरोज हैं। इस फिल्म के मुख्य कलाकार सुजीत कपूर, सागर अंजाना, रश्मि श्रीवास्तव, अजय शानू, अमित लाल यादव, प्राची कुंदन व अन्य की प्रमुख भूमिकाएं हैं। इस फिल्म में नायक की भूमिका निभा रहे सुजीत कपूर की एक और भोजपुरी फिल्म ‘मोरा दरद न जाने कोई’ आनेवाली है जिसमें उनकी नायिका गुंजन पंत हैं। इस फि ल्म की कहानी आज के राजनीतिक माहौल पर आधारित है। राजनीति में गुंडों , माफियाओं का जमावड़ा है। ऐसे में एक ईमानदार व्यक्ति जब राजनीति में क़दम रखता है तो उसे तमाम मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। लेकिन अंततः जीत सच्चाई की ही होती है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें