भोजपुरी का युवा चेहरा प्रदीप पांडे
भोजपुरी फिल्मों के सबसे कम उम्र के नायक हैं प्रदीप पाण्डेय ‘‘चिंटू’’। जी हाँ भोजपुरिया पर्दे पर ‘दीवाना’ जैसी ब्लाकबस्टर फिल्म से पदार्पण करने वाली चिंटू सिर्फ 18 वर्ष के हैं और बी. काम दूसरी साल के छात्र हैं। प्रदीप ने बतौर नायक अपने पिता व भोजपुरी फिल्मों के सुपरहिट निर्देशक राजकुमार आर पाण्डेय की फिल्म ‘‘देवरा बड़ा सतावेला’’ में अभिनय किया था। रवि किशन, पवन सिंह जैसे सुपरस्टारों के रहते हुए भी इस फिल्म से प्रदीप दर्शकों पर अपना छाप छोड़ने में सफल रहे हैं। फिर क्या था उसके बाद ‘लहरिया लुटऽ ए राजा जी’, मैं नागिन तू नगिना, दुश्मनी, में अपने अभिनय से प्रदीप दर्शकों के पसंदीदा नायक बन बैठे। प्रदीप पाण्डेय ‘‘चिंटू’’ एक बार फिर से पर्दे पर छाने को तैयार हैं। प्रदीप की दो फिल्में ‘‘पियबा बडा सतावेला’’ व ‘‘ट्रक ड्राइवर’’ दोनों जल्द ही प्रदर्शित होने वाली है। पियबा...मे रवि किशन व विराज हैं वहीं ‘‘ट्रक ड्राइवर’’ में पवन सिंह है। इन दोनों फिल्म में चिंटू की नायिका है काजल रघानी। प्रदीप अपने फिल्मी कैरियर से संतुष्ट है और अभी बहुत कुछ करने की तमन्ना रखते है। प्रदीप अपने सफलता का पूरा श्रेय अपने पिता राजकुमार आर. पाण्डेय को देते है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें