गुरुवार, सितंबर 30, 2010

गोविंदा ने देखी भोजपुरी फिल्म ननिहाल


गोविंदा ने देखी भोजपुरी फिल्म ननिहाल आम तौर पर अभिनेता इतने व्यस्त होते हैं की उन्हें थियेटर में तीन घंटे बैठ कर फिल्म देखने का वक़्त निकालना मुश्किल हो जाता है लेकिन पिछले सप्ताह चर्चित अभिनेता गोविंदा ने एक भोजपुरी फिल्म ननिहाल देखी. पहली बार कोई भोजपुरी फिल्म देख रहे गोविंदा ने पूरी तन्मयता के साथ फिल्म का आनंद उठाया . गोविंदा के साथ फिल्म का आनंद उठाने वालो में विनय आनंद, भूषण गुप्ता, राकेश पाण्डेय आदि प्रमुझ थे. ट्वेंटी फॉर क्रियेशन के बैनर तले बनी ननिहाल की निर्मात्री मृदुल सिंह व रिनू सिंह हैं. दरअसल ननिहाल गोविंदा परिवार की ही भोजपुरी फिल्म है. फिल्म का निर्देशन कर रहे हैं राकेश सिंह व अरुण भोसले। राकेश सिंह की पहचान एक लेखक की है लेकिन वो गोविंदा के मौसेरे भाई है। फिल्म में मुख्य भूमिका निभा रहे हैं विनय आनंद जो गोविंदा और राकेश सिंह दोनों के भांजे हैं। फिल्म के अन्य महत्वपूर्ण किरदारों में गोविंदा के सगे बड़े भाई कीर्ति कुमार और प्रमोद सिंह भी इस फिल्म में हैं. फिल्म देखने के बाद गोविंदा ने फिल्म की तारीफ़ की और कहा की इस तरह की पारिवारिक फिल्मो से ही रिश्ते मजबूत होंगे.

बुधवार, सितंबर 29, 2010

इम्प्पा चुनाव में भोजपुरियो का वर्चस्व

टी.पी. अग्रवाल ग्रुप को क्लीन स्वीप

फिल्म निर्माताओ के सबसे बड़े संगठन इंडियन मोशन पिक्चर प्रोडूसर एसोसियेशन अर्थात इम्प्पा के चुनाव में टी.पी.अग्रवाल ग्रुप को न सिर्फ भारी बहुमत प्राप्त हुआ है बल्कि प्राइम क्लास मेंबर के १६ स्थानों के लिए हुए चुनाव में इस ग्रुप को सभी सोलह स्थान प्राप्त हुआ है। सुषमा शिरोमणि के नेतृत्व वाले ग्रुप को असोसिएट क्लास वाले केटोगरी में ही सफलता प्राप्त हुई है। दिलचस्प बात तो ये है की इम्प्पा के इस चुनाव में भोजपुरी फिल्म जगत से जुड़े लोगो का वर्चस्व असोसिएशन में हो गया है। इम्प्पा चुनाव में महेश मान्झ्रेकर, मेहुल कुमार, कुक्कू कोहली, फरहा सुलतान को पराजय का सामना करना पड़ा है। चुनाव जीतने के बाद नवनिर्मित कार्यकारिणी ने टी.पी.अग्रवाल को प्रेसिडेंट और अभय सिन्हा को वाइस प्रेसिडेंट चुन लिया । मंगल वार को मुंबई के अँधेरी स्थित किशन चंद वलेचा सभागार में सुबह से देर शाम तक इम्प्पा के सदस्यों ने मतदान में हिस्सा लिया । शाम आठ बजे मतों की गिनती शुरू हुई। पहले असोसिएट क्लास के मतों की गिनती हुई। इस श्रेणी सुषमा शिरोमणि गुट हावी रही। इस गुट की खुद सुषमा शिरोमणि, अरुणा इरानी, केतन देसाई, और शबनम कपूर को सफलता हासिल हुई जबकि टी.पी.ग्रुप की ओर से एकमात्र विजेता के.सी.बोकाडिया रहे। टीवी श्रेणी में दोनों गुट को एक एक स्थान प्राप्त हुआ। अग्रवाल ग्रुप से राहुल अग्रवाल और सुषमा गुट से बाबुभाई थीबा विजयी रहे। देर रात प्राइम क्लास के सदस्यों के लिए मतगणना का काम शुरू हुआ जो सुबह पांच बजे तक चला । इस श्रेणी में सर्वाधिक २३८ मत टी.पी.अग्रवाल को प्राप्त हुए। इस गुट के अन्य सभी पंद्रह लोगो में अभय सिन्हा को 199, अशोक पंडित को १९९, आनंद गिरिधर को १७८, दर्शन बग्गा को १६५, भोजपुरी फिल्मो के जाने माने अभिनेता दिनेश लाल यादव निरहुआ को १८४, जे.नीलम को १९७, नरेश मनोत को २०८, नितिन मवानी को १९६, राजदीप सिंह को १९६, कुमार मोहन को २१३, सुरेन्द्र वोहरा को १८२, विक्की रानावत को १९६, विकास पाटिल को १६९, विनय सिन्हा को १९८ और कमाल खान को सबसे कम १५९ मत प्राप्त हुए। मतगणना के बाद बुधवार को नवनिर्मित कार्यकारिणी ने टी.पी.अग्रवाल को प्रेसिडेंट और अभय सिन्हा को वाइस प्रेसिडेंट चुन लिया । उल्लेखनीय है की इस बार का चुनाव काफी रोचक था क्योंकि सुषमा शिरोमणि गुट ने टी.पी.अग्रवाल गुट पर गेंगस्टर रवि पुजारी गुट से हाथ मिलाने का आरोप लगाया था। बाद में टी.पी.अग्रवाल ने सुषमा शिरोमणि के खिलाफ मानहानि का मुकदमा भी दायर किया था।

मंगलवार, सितंबर 28, 2010

बुलंदी का संगीतमय मुहूर्त सम्पन्न



सौस सिनेविजन के बैनर तले बन रही निर्माता युगल निखिल नंदा और रमण कुमार भोजपुरी फिल्म ‘‘बुलंदी’’ का शानदार संगीतमय मुहूर्त उदित नारायण-दीपा नारायण द्वारा गाये युगल गीत के साथ एक्सल रिकार्डिंग स्टूडियो में सम्पन्न हुआ है। इस फिल्म के संगीतकार के. रत्नेश हैं और गीत लिखे है राजेश मिश्र और मुन्ना दुबे ने तथा फिल्म के सहनिर्माता हैं जय विजय सिंह। भोजपुरी के इस एक्शन ड्रामा फिल्म के लेखक-निर्देशक अशोक त्रिपाठी अत्रि हैं। ‘‘बुलंदी’’ मूलतः एक फैमिली ड्रामा है, जिसमें समाज के भले-बुरे प्रसंग और परिस्थितियों को भी जोड़ा गया है। शराफत की जिन्दगी में क्या - क्या अवरोध आते हैं यह भी एक हिस्सा है जिन्दगी का। तीन भाईयों के आपसी रिश्तों को उकेरती है यह एक्शन से भरी रोमांचक फिल्म, जिसकी शूटिंग उत्तरप्रदेश के मऊ तथा कुशीनगर क्षेत्र में की जायेगी। अखाड़ा कुसुर के बाद अशोक त्रिपाठी अत्रि की तीसरी भोजपुरी फिल्म होगी बुलंदी भोजपुरी फिल्मोद्योग अपनी बुलंदी को छुये इसी दुआ के साथ अशोक त्रिपाठी 28 अक्टूबर से शुरू कर रहे हैं इसकी शूटिंग भारी भरकम तैयारी के साथ।

शुक्रवार, सितंबर 24, 2010

बिग बॉस 4 में रवि किशन का परफोर्मेंस


बिग बॉस से चर्चा में आये भोजपुरी फिल्मो के सदाबहार सुपर स्टार, हिंदी फिल्मो व छोटे परदे के जाने माने अभिनेता रवि किशन बिग बॉस सीजन 4 में भी अपना जलवा बिखेरेंगे . बिग बॉस के शुरुवाती दौर में फ़ाइनल तक पहुचने वाले रवि किशन इसके पूर्व बिग बॉस सीजन २ में भी बतौर अतिथि बिग बॉस के घर में प्रवेश कर चुके हैं. बिग बॉस सीजन 4 में कलर्स चैनल ने अब तक हुए तीनो बिग बॉस से एक एक चर्चित चेहरे को शो के पहले एपीसोड में परफोर्मेंस के लिए आमंत्रित किया है. पहले एपिसोड में रवि किशन सलमान खान के साथ बिग बॉस के अपने अनुभव तो शेयर करेंगे ही साथ ही साथ रंगारंग कार्यक्रम भी पेश करेंगे. हाल ही में जर्मनी व पोलेंड से सैफ अली खान की होम प्रोडक्शन एजेंट विनोद की शूटिंग पूरी कर लौटे रवि किशन ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा की बिग बॉस का उनके जीवन में अहम् स्थान है क्योंकि यहाँ उन्हें दुनिया को अपने बारे में बताने का मौका मिला और बिग बॉस के कारण ही हिंदी फिल्म जगत ने उन्हें अच्छे अच्छे प्रोजेक्ट में काम करने का मौका दिया .

भोजपुरी फिल्मो में काम करना चाहती है जया प्रदा



सिनेस्टार और सांसद जया प्रदा ने कहा है की उनकी हार्दिक इच्छा है की वो एक भोजपुरी फिल्म में भी काम करे. मुंबई के रहेजा क्लासिक क्लब में आयोजित निर्माता अभय सिन्हा व टी. पी. अग्रवाल निर्मित व निर्देशक अनिल अजिताभ की बहुचर्चित भोजपुरी फिल्म ‘‘रणभूमि’’ का म्यूजिक रिलीज जाया प्रदा के हाथो किया गया. इस अवसर पर बोलते हुए जया प्रदा ने कहा कि भोजपुरी काफी मिठी भाषा है और मैं भी भोजपुरी फिल्मों में काम करना चाहती हूँ। जया प्रदा ने फिल्म के प्रोमोज और ट्रेलर देख फिल्म की काफी तारीफ की व फिल्म में मुख्य-भूमिका निभा रहे मनोज तिवारी ‘मृदुल’ व दिनेश लाल निरहुआ की काफी प्रशंसा की। जया प्रदा ने इस भारी भरकम बजट से बनी नक्सलवाद जैसी समस्या उठाने वाली फिल्म के सफलता की कामना की और आशा प्रकट किया कि भोजपुरी में भी सामाजिक समस्याओं को उठाने वाली फिल्मों का आगे भी निर्माण किया जायेगा। जया प्रदा ने निर्माताद्वय अभय सिन्हा, टी. पी. अग्रवाल, निर्देशक अनिल अजिताभ, मुख्य कलाकार मनोज तिवारी, दिनेश लाल, स्वीटी छावड़ा, उर्वशी चैधरी, संभावना सेठ सहित पूरी टीम को इस पहल के लिए धन्यवाद दिया। अभिनेता मनोज तिवारी ‘मृदुल’ व दिनेश लाल यादव निरहुआ ने संपूर्ण भोजपुरी जगत की ओर से जया प्रदा का स्वागत किया व अपने व्यस्त कार्यक्रम में से इस कार्यक्रम के लिए समय निकालने के लिए धन्यवाद दिया। इस अवसर पर मनोज तिवारी व दिनेश लाल यादव ने फिल्म के कई गाने व संवाद सुनाये। निर्माता अभय सिन्हा व टी. पी. अग्रवाल ने आगे भी ऐसे फिल्म निर्माण करने की बात कही। निर्देशक अनिल अजिताभ ने आशा प्रकट किया कि यह फिल्म दर्शकों के पसंद पर खरी उतरेगी।

गुरुवार, सितंबर 16, 2010

अद्भुत अद्भुतम अद्भुतास


जिंदगी झंड बा फिर भी घमंड बा जैसे प्रचलित शब्दों को सुनते ही लोगो के जेहन में एक मात्र नाम आता है वो हैं भोजपुरी फिल्मो के सदाबहार सुपर स्टार रवि किशन का. अब इसके अलावा भी एक शब्द बिहार उत्तर प्रदेश में काफी लोकप्रिय हो गया है वो है अद्भूत अद्भूतम अद्भूतास . जी हाँ इस शब्द के जन्म दाता हैं रवि किशन . भोजपुरी मनोरंजन चैनेल महुआ के लोकप्रिय शो सुर संग्राम में बतौर जज भाग ले रहे रवि किशन का किसी प्रतियोगी के लिए प्रयुक्त किया गया शब्द प्रतियोगियों के लिए संजीवनी का काम करता है. इस शब्द की लोक्रियता का फायदा शो की टीआरपी पर भी पद रहा है. छोटे परदे पर टीआरपी लाने के लिए मशहूर रवि किशन सुर संग्राम सीजन वन में अंतिम के दस एपिसोड में शामिल हुए थे और आश्चर्यजनक रूप से शो की टीआरपी तीन गुना बढ़ गयी थी. यही वजह है की चैनल ने काफी प्रयास के बाद रवि किशन को शुरू से ही जज बनाने के लिए मना लिया. चैनल का यह प्रयोग सफल रहा है क्योंकि सुर संग्राम की शुरुवाती टीआरपी काफी अच्छी रही है. महुआ के सी इ ओ पंकज तिवारी भी मानते हैं की रवि किशन के अंदाज़ से शो और चैनल दोनों को ही फायदा हो रहा है. पंकज तिवारी के अनुसार चैनल का प्रयास रहता है की रवि किशन उनके हर रियलिटी शो का हिस्सा बने. बहरहाल रवि किशन ने सुर संग्राम के माध्यम से बिहार उत्तरप्रदेश के युवाओ को नया तकिया कलाम अद्भुत अद्भुतम अद्भुतास के रूप में दे दिया है.

मंगलवार, सितंबर 14, 2010

धर्मा की भव्य लांचिंग



फिल्म जगत में नयी फिल्मो की लांचिंग की परंपरा भले ही लगभग समाप्त हो गयी है लेकिन भोजपुरी फिल्म जगत में यह परम्परा जारी है खासकर रवि किशन की फिल्मो की लांचिंग हमेशा भव्य तरीके से होती है। इसी परंपरा को कायम रखते हुए सौम्या फिल्म्स प्राइवेट लिमिटेड के बैनर तले कृष्णा जी प्रस्तुत फिल्म धर्मा का मुहूर्त मुंबई के रेनसेंस क्लब में संपन्न हुआ । निर्मात्री सुनीता भारती -निर्देशक सुशील उपाध्याय व लेखक मनोज हंसराज की इस फिल्म में रवि किशन व रानी चटर्जी की रोमांटिक जोड़ी है। इसके पहले ये जोड़ी इस साल की सबसे हिट फिल्म देवरा बड़ा सतावेला में नज़र आ चुकी है । फिल्म के संगीतकार मधुकर आनंद है। धर्मा की लांचिंग के मौके पर भोजपुरी फिल्म जगत से जुड़े लोगो में प्रसिद्द गायक भरत शर्मा व्यास , फिल्म फाइनेंसर राजदीप सिंह , निर्माता आलोक कुमार, उदय शंकर, निर्देशक आनंद गहतराज, हैरी फर्नांडिस, बबलू सोनी, अनिल उपाध्याय इकबाल बक्श , अभिनेता सुशील सिंह, विक्रांत सिंह, राजीव दिनकर, ब्रिजेश त्रिपाठी, अवधेश मिश्रा, प्रकाश जैस, गोपाल राय, आलोक यादव, सोम यादव , अभिनेत्री अनारा गुप्ता, कल्पना शाह , आरती पुरी कृष्णा यादव सहित अनेक चर्चित लोग मौजूद थे। इस मौके पर अभिनेता रवि किशन ने कहा की सुशील उपाध्याय के साथ बरसो बाद काम कर रहे हैं और उन्हें पूरा भरोसा है की ये फिल्म भी उनकी फिल्म कन्या दान की तरह सुपर हिट होगी। रानी चटर्जी ने अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा की आज मेरी और रवि किशन की जोड़ी भोजपुरी में हॉट केक बनी है इसका फायदा इस फिल्म को ज़रूर होगा।

रविवार, सितंबर 12, 2010

राहुल दुल्हनिया की प्रियदर्शनी अब नए रूप में


इमेजिन टीवी के चर्चित शो राहुल दुलहनिया ले जायेंगे की फ़ाइनल में जगह बनाने में सफल रही बनारस की प्रियदर्शनी सिंह अपने इमेज के विपरीत नज़र आएँगी इमेजिन के शो मीठी छुरी नंबर वन में। इसी शनिवार (१८ सितम्बर) को प्रसारित हो रहे एपिसोड में प्रियदर्शनी के अलावा राहुल दुल्हनिया.....की अन्य प्रतिभागी भी शामिल हो रही है। इनमे प्रियदर्शनी को तीखी छुरी नंबर वन का खिताब भी मिला है। छोटे परदे पर भले ही प्रियदर्शनी बिंदास और बेबाक लड़की वाली इमेज रखती हो लेकिन निजी जिंदगी में वो काफी मृदुल व सरल स्वाभाव वाली लड़की है। खुद प्रियदर्शनी भी इसे सच मानती है और कहती है मेरा आजतक किसी से झगडा नहीं हुआ, बाहर की बात तो छोड़ दें तो घर में भी मेरे भाई और बहन से भी मेरा मधुर रिश्ता है। आज भले ही दिल्ली छोड़ मैं मुंबई आ गयी हूँ लेकिन रोजाना खाली वक़्त में मेरे माता पिता से मेरी घंटो बात होती है। मीठी छुरी की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा की इमेजिन और सोल से उनका रिश्ता काफी अच्छा है और यही वजह है की वो उनके साथ काम करना पसंद करते हैं । बड़े परदे पर काम करने के सम्बन्ध में प्रियदर्शनी का कहना है की जल्द ही वो कुछ फिल्मो में भी नज़र आएँगी, लेकिन फिलहाल इस पर वो चर्चा करना नहीं चाहती।

शुक्रवार, सितंबर 03, 2010

रूबी सिंह का वास्तविक स्टंट


आम तौर पर फिल्मो में खतरनाक दृश्य फिल्माने में काफी सावधानी बरती जाती है और उसके लिए प्रोफेशनल लोगो का सहयोग लिया जाता है. भोजपुरी फिल्म जगत भी इससे अछुता नहीं है, लेकिन भोजपुरी फिल्म जगत में लकी अदाकारा के नाम से जानी जाने वाली बिहारी बाला रूबी सिंह ने हाल ही में अपनी फिल्म त्रिनेत्र की शूटिंग के दौरान कुछ ऐसा किया जिससे पूरा यूनिट भौचक्का रह गया. बात कुछ यूँ हुई. निर्देशक शाद कुमार की फिल्म त्रिनेत्र की शूटिंग मड आइलैंड के मनीषा बंगलो में चल रही थी. दृश्य के मुताविक रूबी सिंह को अपने पिता देव मल्होत्रा से बचने के लिए भागना था . इस दौरान उसे छत की मुंडेर से नीचे उतरना था. शूटिंग शुरू होते ही रूबी ने वास्तविकता लाने के लिए खुद ही कूदने का फैसला किया. निर्देशक और फाईट मास्टर के मना करने के वावजूद रूबी ने पतली रस्सी के सहारे छत से छलांग लगा दी. शोट समाप्ति के बाद पूरी यूनिट ने रूबी को शावासी दी. रूबी का इस सम्बन्ध में कहना था मैं बिहार में पली बढ़ी हूँ, गाँव के खेत खलिहान औए बगीचे से भली भाँती परिचित हूँ. पेड़ पर चढ़ना और कूदना आम बात है. इसीलिए मुझे इस तरह के दृश्य करने में कोई परेशानी नहीं हुई. बहरहाल रूबी ने खतरनाक स्टंट करके इस कहावत को सही साबित कर दिया है अगर हिम्मत हो तो कुछ भी मुश्किल नहीं होता .

हिंदी फिल्मो में भी रवि किशन का जादू


भोजपुरी फिल्मो के सदाबहार सुपर स्टार रवि किशन भोजपुरी फिल्मो में नित नए कीर्तिमान तो स्थापित कर ही रहे हैं हिंदी फिल्मो में भी उनका जादू फिल्म जगत से जुड़े लोगो एवं दर्शको के सर पर चढ़ कर बोल रहा है. इसी शुक्रवार रिलीज़ हुई उनकी फिल्म द फिल्म इमोशनल अत्याचार में उनके अभिनय की तारीफ़ हर ओर गूंज रही है. इसके पहले रावण, लक, ना घर के ना घाट के, वेल डन अब्बा आदि फिल्मो में भी रवि किशन ने अपने अभिनय से फिल्म समीक्षकों की वाह वाही लूटी थी. द फिल्म इमोशनल अत्याचार में रवि किशन के साथ रणवीर शौरी, विनय पाठक , अभिमन्यु सिंह जैसे मंझे हुए कलाकार हैं लेकिन रविकिशन ने रावण और लक की तरह एक बार फिर साबित कर दिया है की वो अभिनय के लिए ही बने हैं . बरसो पहले उधार की जिंदगी से हिंदी फिल्मो में अपने कैरियर की शुरुवात करने वाले रविकिशन ने पिछले कई बरसो से चुनिन्दा फिल्मे करने का ही फैसला किया है यही वजह है की उनकी हिंदी फिल्मो की संख्या कम तो है लेकिन उनके निर्माताओ में मणिरत्नम , श्याम बेनेगल, श्री अष्टविनायक जैसे बड़े लोग और प्रोडक्शन हाउस शामिल है. रविकिशन जल्द ही नज़र आने वाले हैं सैफ अली खान की होम प्रोडक्शन फिल्म एजेंट विनोद में. इस फिल्म की शूटिंग अगले सप्ताह शुरू होने वाली है. इस फिल्म में रवि किशन भारतीय जासूस की भूमिका में है. रविकिशन के अनुसार हिंदी की और भी कई बड़ी फिल्मे उनके पास है जिसका खुलासा जल्द ही करेंगे. बहरहाल रविकिशन को अब हिंदी फिल्म जगत ने भी वो मुकाम दे दिया है जिसके वो वास्तविक हकदार हैं.