विनय आनंद बने दबंग दामाद
भोजपुरी फिल्मों के सुपर स्टार विनय आनंद इन दिनों भोपाल में एक फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं जिसका नाम है ‘दबंग दामाद’। इस फिल्म में विनय आनन्द जबरदस्त एक्शन का जलवा दिखायंेगे और साथ में होगा रोमांस तथा कामेडी भी। ‘दबंग दामाद’ को लेकर विनय आनन्द काफी खुश हैं। वे कहते हैं ‘दबंग दामाद’ में दबंगई भी है साथ ही एक दामाद के रूप में शालीनता भी है। भोपाल में पहली बार किसी भोजपुरी फिल्म की शूटिंग हो रही है। पहली बार भोपाल में शूटिंग कर रहे विनय आनंद की एक झलक पाने के लिए लोगों की भारी भीड़ लग रही है और विनय भी किसी को निराश नहीं कर रहे हैं। सबको आॅटोग्राफ दे रहे हैं और प्रशंसकों के साथ तस्वीर निकलवा रहे हैं। वैसे आपको बता दूं कि विनय आनंद एक और फिल्म में दामाद बने नजर आने वाले हैं। ये दामाद दबंग दामाद नहीं बल्कि फोकट के दामाद होंगे। ‘त्रिनेत्र’ के बाद भोजपुरी सुपर स्टार विनय आनंद का जलवा आपको देखने को मिलेगा फिल्म ‘दामाद चाही फोकट में’ में। इस फिल्म में विनय आनंद ने भरपूर काॅमेडी और एक्शन किया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें