गुरुवार, दिसंबर 10, 2015

दबंग लुक के साथ विक्रांत की क्रिकेट लीला


भोजपुरी फिल्मो के मोस्ट स्टाइलिश व हैंडसम स्टार कहे जाने वाले अभिनेता का नया दबंग वाला मुच्छड़ लुक लोगो में चर्चा का विषय बना हुआ है । हाल ही में एक कार्यक्रम में दौरान जब उनके फैन्स ने उन्हें घेर लिया और इस लुक का राज पूछा तो इस मामले का पर्दाफास हुआ । दरअसल विक्रांत इन दिनों कैमरे के आगे अभिनय के मैदान में चौके छक्के मारने की तैयारी में नहीं बल्कि क्रिकेट के मैदान में सेलिब्रेटियों के विकेट उड़ाने और उनकी बॉल की धार को कुंद कर मैदान के बाहर भेजने की तैयारी में लगे हैं ।
उल्लेखनीय है की हालिया रिलीज़ प्रेमलीला की सफलता के बाद विक्रांत को कई फिल्मो के ऑफर आये थे उनमे से कुछ फिल्मो को सेलेक्ट कर उन्होंने अपने निर्माता को तीन महीने बाद शूटिंग करने का निवेदन किया । विक्रांत का मकसद इस दौरान फ़िल्म में अपने किरदार की तैयारी के अलावा सेलिब्रेटियों के क्रिकेट लीग सी सी एल की तैयारी भी करना था । सी सी एल में भोजपुरी दबंग्स के इस तेज गेंदबाज को विरोधी टीम के लोग विक्की बांड नाम से पुकारते हैं और सभी टीम के प्रमुख बल्लेबाजो में इनके बॉल का खौफ हमेशा देखा जाता है । इस सीजन में भी विक्रांत अपनी गेंदबाज़ी की धार को और तेज करने के लिए घंटो मेहनत कर रहे हैं । विक्रांत ने बताया की बचपन से ही उनका दो ही शौक रहा है सुनहरा पर्दा और क्रिकेट का  मैदान और उन्हें ख़ुशी है की भोजपुरी फ़िल्म जगत ने उनके दोनों शौक को दमदार अंदाज़ में पूरा किया ।

गुरुवार, सितंबर 03, 2015

पवन की साली संग राकेश का ठुमका


बिहार के आरा के दो प्रख्यात गायक व अभिनेताओ के एक रिश्ते की डोर बंध गयी है और इसे बाँधने का काम किया है भोजपुरी की नयी सनसनी पल्लवी सिंह ने । जी हाँ भोजपुरी की बहुचर्चित फ़िल्म लेके आजा बैंड बाजा ए पवन राजा में भोजपुरिया गायकी के सिरमौर पवन सिंह की साली का किरदार निभा चुकी पल्लवी फ़िल्म विधायक जी में सुप्रसिद्ध गायक अभिनेता राकेश मिश्रा के साथ ठुमका लगाते दिख रही है । विधायक जी में पल्लवी एक विशेष गाने में ही   नज़र आ रही है । पल्लवी ने हाल ही में अभिनय के क्षेत्र में कदम रखा है । तीन बुड़बक , जान कह द ना और भोजपुरिया राजा पल्लवी की आने वाली फ़िल्म है । भोजपुरिया राजा में जहां वह पवन सिंह के साथ है वही बाकी की फिल्मो में राकेश मिश्रा के । यानि आरा के दो प्रख्यात गायको के साथ पल्लवी सफलता की मंजिल की ओर अग्रसर है ।

स्मृति की पाठशाला Smrity Sinha in Suhag


चर्चित धारावाहिक सूर्यपुत्र कर्ण में गांधारी की भूमिका निभा रही भोजपुरी फिल्मो की लकी अदाकारा स्मृति अब अपने पाठशाला यानि स्कूल के कारण चर्चा में हैं । आप सोच रहे होंगे की स्मृति अब शिक्षा के क्षेत्र में उतर गयी है तो बिलकुल सही सोच रहे हैं क्योंकि अब उन्होंने बच्चों को पढ़ाने का काम शुरू कर दिया है । दरअसल यहाँ बात हो रही है उनकी आने वाली फ़िल्म सुहाग की । सुहाग में स्मृति का देसी व वेस्टर्न दोनों ही रूप दर्शको को देखने को मिलेगा क्योंकि शिक्षिका की भूमिका में वो जहां पूरी तरह देसी लुक में हैं वही गानों में उनका वेस्टर्न लुक ज्यादा है । स्मृति इस फ़िल्म में अपनी भूमिका को काफी चैलेंजिंग मानती है । निर्देशक अजय श्रीवास्तव की इस फ़िल्म का निर्माण भी खुद अजय श्रीवास्तव ने विनय तिवारी के साथ मिलकर किया है । सुहाग में स्मृति के अपोजिट हैं भोजपुरिया गायकी के सिरमौर अभिनेता पवन सिंह जो पढाई से दूर भागने वाले निठल्ले युवक की भूमिका में हैं । उल्लेखनीय है की स्मृति सिन्हा को हिट फिल्मो का पर्याय माना जाता है और इसकी एक महत्वपूर्ण वजह है उनका अभिनय । अभिनय की हर विधा में स्मृति को महारथ हासिल है ।  भूमिका चाहे जैसी भी हो स्मृति अपने अभिनय से उसमे जान डाल देती है । बहरहाल स्मृति की सुहाग बनकर तैयार है और जल्द ही यह दर्शको के समक्ष होगी ।

बिहार में धूम मचा रही है लेके आजा बैंड बाजा ए पवन राजा

कई सिनेमाघरों में बना रिकॉर्ड


भोजपुरी की बहुचर्चित व अश्लीलता रहित फ़िल्म लेके आजा बैंड बाजा ए पवन राजा इन दिनों बिहार के विभिन्न सिनेमाघरो में धूम मचा रही है । सीतामढ़ी, नवादा , हाजीपुर सहित कई सेंटर में तो फ़िल्म सफलता का कीर्तिमान स्थापित कर रही है । सबसे बड़ी बात तो यह बात है की भोजपुरी से मुह मोड़ चुकी महिलाओं का हुजूम फ़िल्म को देखने आ रही है ।
नार्थ ईस्ट में 135 फिल्मो का निर्माण कर चुकी क्रिस्प एक्सिम्प प्राइवेट लिमिटेड की पहली भोजपुरी फ़िल्म लेके आजा बैंड बाजा ए पवन राजा बीती शुक्रवार को बिहार में रिलीज़ हुई है । रिलीज़ के 15 दिन पूर्व से ही फ़िल्म की अभिनेत्री ख्याति, बताशा चाचा के नाम से मशहूर प्रसिद्द कॉमेडियन मनोज टाइगर , खलनायक संजय पांडे , सोनिया मिश्रा आदि कलाकार बिहार के गाँव और कसबो में दर्शको से खासकर महिला दर्शको से मिलकर उन्हें इस फ़िल्म के बारे में बता रहे थे और उन्होंने उन्हें भरोसा दिलाया की फ़िल्म पूरी तरह अश्लीलता रहित है और कोई भी दृश्य ऐसा नहीं है जिसे देखकर किसी को नज़रे चुराने की नौबत आये । इसी का नतीजा है की फ़िल्म रिलीज़ होने के बाद महिला दर्शको में उत्साह देखा जा रहा है ।सीतामढ़ी स्थित आर डी पैलेस के संचालक संजीव सिंह के अनुसार महिलाओ की इतनी भीड़ सिनेमा हॉल में लंबे अरसे के बाद देखने को मिल रही है और फ़िल्म ने यहाँ सफलता का नया रिकॉर्ड बनाया है  । नवादा के निभा हॉल में भी सिनेमा हॉल ने कलेक्शन का नया रिकॉर्ड बनाया है । हाजीपुर  के नेशनल सहित सभी रिलीजिंग सेंटर पर कमोबेश  यही स्थिति है । लेके आजा बैंड बाजा ए पवन राजा में सुपरस्टार पवन सिंह व् ख्याति की रोमांटिक जोड़ी है जबकि अन्य प्रमुख भूमिका में  मनोज टाइगर , संजय पांडे , विनोद मिश्रा, अनूप अरोरा , सोनिया मिश्रा , दिलीप सिन्हा , पल्लवी सिंह आदि हैं । अभिनेत्री ख्याति ने बताया की दर्शको को कई तरफ का गिफ्ट भी दिया जा रहा है । उल्लेखनीय है की क्रिस्प एक्सिम्प प्राइवेट लिमिटेड की दूसरी अश्लीलता रहित फ़िल्म बलमुआ तोहरे खातिर भी बनकर तैयार है ।

आईटम क्वीन सीमा को मिला डांसिंग क्वीन का अवार्ड


चंचल चुलबुली हँसमुख नटखट आईटम क्वीन के नाम से मशहूर सीमा सिंह को डांसिंग क्वीन के ख़िताब से नवाजा गया गया है. यह अवार्ड मुंबई में आयोजित सबरंग फिल्म सम्मान समारोह में सीमा सिंह को विगत कई वर्षो से भोजपुरी सिनेमा में मोहक नृत्य के जरिये सिनेप्रेमियों के दिलों में एक खास जगह बनाने के लिए दिया गया है. पिछले दिनों मुंबई की सामाजिक सांस्कृतिक संस्था अभियान के सहयोग से  भोजपुरी पंचायत पत्रिका का तृतीय वार्षिक समारोह सबरंग-2015 आयोजित किया गया था. यह कार्यक्रम फ़िल्म सम्मान समारोह के रूप में मुम्बई के नवीन भाई ठक्कर सभागार, विले पार्ले (प.) में संपन्न हुआ. समारोह में फ़िल्मी कलाकारों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया तथा साथ ही फ़िल्म, साहित्य, राजनीति तथा सामाजिक सरोकारों से जुड़े तमाम लोगों को सम्मानित किया गया.

गौरतलब है कि सीमा सिंह ने पहला सर्वश्रेष्ठ नृत्यांगना (आईटम डांसर) का अवार्ड 2008 में अपने नाम किया था, तब से अब तक इन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा. अब तक 400 से अधिक भोजपुरी फिल्मों में अभिनय व नृत्य कर चुकी ये जहां एक कुशल नृत्यांगना हैं वहीँ बेहतरीन अदाकारा भी हैं. ये कई सुपर हिट भोजपुरी फिल्मों में आकर्षक अभिनय एवं मोहक नृत्य से दर्शकों दिल में अलग मुकाम हासिल कर चुकी हैं. इतना ही नहीं 2011 रियलिटी शो नाच नचाईया धूम मचईया में सभी टॉप की अभिनेत्रियों को पछाड़ कर सर्वश्रेष्ठ विजेता बनी थीं. सीमा सिंह ने अब तक भोजपुरी, हिन्दी, मराठी, गुजराती, तमिल, बंगाली, राजस्थानी आदि क्षेत्रीय भाषाओँ में आइटम डांस जलवा बिखेर चुकी हैं. अभी हाल ही में उत्तर प्रदेश, बिहार और मुंबई में सफल प्रदर्शित भोजपुरी फिल्म राजा बाबू में इनके चुलबुले अभिनय और नृत्य को दर्शक बहुत पसंद कर रहे हैं. साथ ही साथ और भी कई भोजपुरी फिल्मों में इनका आईटम डांस दर्शकों को खूब लुभा रहा है.

घरेलु महिलाओ के सपनो को पंख लगाती भौजी नं-1


 भोजपुरी  की नं-1  चैनल महुआ प्लस से प्रसारित भौजी  नं-1 सीजन-7 इन दिनों  भोजपुरी की नं-1  प्रोग्राम बन गयी है। भोजपुरिया दर्शको की पहली पसंद बानी ये शो रोज रात 9 बजे प्रसारित होती है और इस समय घरेलु महिलाये टेलीविजन से चिपकी हुई नजर आती है।  मध्यप्रदेश ,यू.पी. बिहार और झारखण्ड मे आयोजित ऑडिशन से चुन के आई घरेलु महिलाये आज अपने कला का प्रदर्शन कर अपने व अपने परिवार का नाम रौशन कर रही है। आम तौर पर पुरुष प्रधान देश में यहाँ की महिलाओ को उनके पति के नाम से जाना जाता है लेकिन  जमशेदपुर से आयी टुम्पा कुमारी (कजरी भौजी), भागलपुर से आयी रति कुमारी (ठुमरी भौजी), पटना से आयी बीना पाण्डेय (पूर्वी भौजी) और शहडोल, मध्य प्रदेश से आयी बैजंती राज (चैती भौजी) के पति को लोग इन महिलाओ के नाम से जानते हैं। आज ये महिलाये किसी पहचान की मोहताज नहीं है आज ये अपने अपने जिले की सेलेब्रिटी बन गयी है इनके घरो पर हररोज  बधाई देने वालो का ताता सा लगा रहता है। गौरतलब है की भौजी नं-1 का ये सातवाँ सीजन है इससे पहले आयोजित छह सीजन में  भी ये शो काफी चर्चित रहा।  इन खूबसूरत और प्रतिभावान भौजियों के बीच निर्णायक मंडल में भोजपुरी फिल्मो के प्रसिद्द निर्देशक राज कुमार आर. पाण्डेय, लोक गायक गोपाल राय बल्कि  अतिथि जज है, भोजपुरी की महशूर अभिनेत्री सीमा सिंह हैं। कॉन्सेप्ट डिजाइनर राघवेश अस्थाना
डायरेक्टर  राकेश सिन्हा क्रिएटिव हेड - अमित शर्मा, स्क्रिप्ट राइटर   आलोक श्रीवास्तव

भोजपुरी पंचायत व अभियान ने बिखेरी अर्थ नगरी में भोजपुरी की महक


 भोजपुरी माटी की सोंधी महक को मुम्बई की माया नगरी में बिखेरने वाला सबरंग कार्यक्रम बहुत ही मनमोहक रहा। भोजपुरी फ़िल्म स्टार रवि किशन की संवाद अदायगी और नृत्य से प्रारम्भ हुए इस कार्यक्रम की उत्कृष्टता पहले ही सिद्ध हो गई। कार्यक्रम में प्रारम्भ से अंत तक उपस्थित होकर श्रेष्ठ अभिनेता कुणाल सिंह ने कार्यक्रम को एक अलग ही ऊँचाई दी। पाखी हेगड़े, अनारा गुप्ता आदि अभिनेत्रियों की मोहक प्रस्तुतियों के बीच अंत में लोक गायक व अभिनेता    दिनेश लाल यादव 'निरहुआ' ने अपनी गायकी से ऐसा शमा बाँधा कि मुम्बई की महानगरी में भोजपुरी की सुगंध महीनों तक फैलती रहेगी।
 उक्त कार्यक्रम में एक ऐसा भी पल आया जब उपस्थित दर्शकों से लेकर अतिथियों तक, मेहमानों से लेकर मेजबानों तक, सब भावुक हो गए जब भोजपुरी सिनेमा में योगदानों के लिए बीते जमाने के अभिनेता  गोपाल जी को जब 'लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड' दिया गया।मुम्बई की सामाजिक सांस्कृतिक संस्था "अभियान" के सहयोग से  'भोजपुरी पंचायत' पत्रिका का तृतीय वार्षिक समारोह 'सबरंग-2015' शनिवार को आयोजित किया गया था। यह कार्यक्रम 'फ़िल्म सम्मान समारोह' के रूप में मुम्बई के नवीन भाई ठक्कर सभागार, विले पार्ले (प) में संपन्न हुआ। समारोह में फ़िल्मी कलाकारों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया तथा साथ ही फ़िल्म, साहित्य, राजनीति तथा सामाजिक सरोकारों से जुड़े तमाम लोगों को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत गणेश वंदना से हुई तथा महामंडलेश्वर स्वामी उमाकान्तानंद महाराज ने कार्यक्रम का उद्घाटन किया।
उक्त सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि  के रूप में 'दोपहर का सामना' के संपादक प्रेम शुक्ला जी थे तथा अध्यक्षता विश्व भोजपुरी सम्मलेन के अंतर्राष्ट्रीय अध्यक्ष सतीश त्रिपाठी ने किया। सम्पूर्ण कार्यक्रम का सफल संयोजन 'अभियान' के अध्यक्ष अमरजीत मिश्रा ने किया।
 सम्मान समारोह में दशक का श्रेष्ट निर्माता अभय सिन्हा जी को तथा दशक का श्रेष्ट अभिनेता रवि किशन को दिया गया। सम्मान के इसी क्रम में वर्ष 2014 के लिए सर्वश्रेष्ठ फ़िल्म का पुरस्कार 'योद्धा' को दिया गया। वर्ष 2014 के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार दिनेश लाल यादव 'निरहुआ' को फ़िल्म 'निरहुआ हिंदुस्तानी' के लिए दिया गया। श्रेष्ठ अभिनेत्री मधु शर्मा को फ़िल्म 'योद्धा' के लिए तथा श्रेष्ठ नृत्य निर्देशक कानू मुखर्जी को दिया गया। वर्ष 2014 के लिए सर्वश्रेष्ठ खलनायक का पुरस्कार रवि किशन को फ़िल्म योद्धा के लिए दिया गया। अभिनेता कुणाल सिंह को 'अभिनय रत्न' से, अभय आदित्य सिंह को 'महेंदर मिश्र सम्मान' तथा सीमा सिंह को डांसिंग क्वीन से सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम के अंत में 'भोजपुरी पंचायत' पत्रिका के संपादक कुलदीप कुमार श्रीवास्तव ने आगंतुकों के प्रति हृदय से आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में देश-विदेश से आये अनेक विभूतियों ने सम्मान समारोह का मान बढ़ाया। कार्यक्रम में लन्दन से शशि सोहदेव, बिहारी कंनेक्ट के उदेश्वर सिंह, गोल्फ क्रिक्रेट सेंटर के इरशाद अहमद सिद्दिकी तो पधारे ही थे साथ ही दिल्ली से पूर्वाञ्चल एकता मंच के अध्यक्ष शिवजी सिंह, सामाजिक कार्यकर्ता मुकेश सिंह, लखनऊ से श्रेष्ठ पत्रकार मनोज श्रीवास्तव, उत्तर प्रदेश भोजपुरी कलाकार एसोसिएशन के अध्यक्ष विनोद मिश्र आदि ने कार्यक्रम का मान बढ़ाया। अभियान की ओर से भोजपुरी पंचायत के सम्पादक कुलदीप कुमार का सम्मान विश्व भोजपुरी सम्मेलन के अंतर्राष्ट्रीय अध्यक्ष सतीश त्रिपाठी ने किया। कार्यक्रम की सफलता और लोकप्रियता का आकलन सभागार में दर्शकों की भीड़ से किया जा सकता था।

शुक्रवार, अगस्त 21, 2015

पटना में मीडिया से रूबरू हुए लेके आजा बैंड बाजा ए पवन राजा के कलाकार

28 अगस्त को रिलीज़ होगी 

पटना - भोजपुरी की बहुचर्चित फ़िल्म लेके आजा बैंड बाजा ए पवन राजा आगामी 28 अगस्त को बिहार में रिलीज़ हो रही है । इस हेतु फ़िल्म के कलाकार बिहार के बिभिन्न शहरो  में घूमकर फ़िल्म की जानकारी आम दर्शको को दे रहे हैं । इसी कड़ी में आज पटना के होटल रिपब्लिक में फिल्म के कलाकार मीडिया से रूबरू हुए और फिल्म की जानकारी उन्हें दी।
पिछले दिनों सोनपुर के हरिहरनाथ मंदिर में पूजा अर्चना कर फ़िल्म के प्रोमोशन की शुरुवात की गयी. इस अवसर पर अभिनेत्री ख्याति, बताशा चाचा के नाम से मशहूर कॉमेडियन मनोज सिंह टाइगर , खलनायक संजय पांडे व् अभिनेत्री सोनिया मिश्रा की टीम ने फिल्म की सफलता के लिए बाबा हरिहरनाथ से दुआ भी माँगी।  क्रिस्प एक्सिम्प प्रायवेट लिमिटेड के बैनर तले बनी इस फ़िल्म के निर्देशक हैं दिनेश यादव हैं जबकि सह निर्माता है मनोज टाइगर । पटना में आयोजित एक संवाददाता सम्मलेन में फिल्म की अभिनेत्री  अभिनेत्री ख्याति , चर्चित कलाकार मनोज टाइगर , सह अभिनेत्री सोनिया मिश्रा ,  रूपा सिंह , फिल्म के वितरक आदर्श जैन मौजूद थे।  अभिनेत्री ख्याति ने  बताया की लेके आजा बैंड बाजा ए पवन राजा अश्लीलता रहित भोजपुरी फ़िल्म है जिसे लोग सपरिवार देख सकते हैं । उन्होंने बताया की फ़िल्म विशुद्ध प्रेमकथा है जो युवा वर्ग को अपनी कहानी लगेगी ।ख्याति असमिया फिल्मो की जानी मानी अभिनेत्री है और उनकी कंपनी ने ही फिल्म का निर्माण भी  किया है।  सबसे दिलचस्प बात तो यह है की उन्होंने नार्थ ईस्ट के विभिन्न भाषाओँ की लगभग १३५ फिल्मो का निर्माण भी किया है।   फ़िल्म में सुपर स्टार पवन सिंह , ख्याति , मनोज टाइगर , संजय पांडे, विनोद मिश्रा , करण पांडे, सोनिया मिश्रा , सीमा सिंह  आदि हैं । फिल्म का संगीत इसका मजबूत पक्ष है जिसके संगीतकार है मधुकर आनंद और फिल्म में एक भी द्वीअर्थी गाना नहीं है।  यहां तक की डांसिंग क्वीन संभावना सेठ पर फिल्माया गया गाना भी अश्लीलता से  परे है। इसी  बैनर की अगली फिल्म बलमुआ तोहरे खातिर भी बनकर तैयार है जो जल्द ही रिलीज़ होगी।   

शुक्रवार, जुलाई 31, 2015

Bhojpuri Film Sangram - First Look Release

सी पी आई मूवीज की  संग्राम का फर्स्टलुक रिलीज़ 

भोजपुरी फिल्मो के संकट मोचन कहेजाने वाले सुजीत तिवारी की  फिल्म फाइनेंस व निर्माण कंपनी सी पी आई मूवीज के बहुचर्चित फिल्म संग्राम का फर्स्ट लुक रिलीज़ कर दिया गया है।  फर्स्ट लुक के साथ ही फिल्म का टीज़र भी रिलीज़ किया गया , और इसके साथ ही फिल्म पंडितो का फिल्म को लेकर कौतुहल बढ़ गया है।  सबसे दिलचस्प बात तो यह है की फिल्म का हिस्सा ना रहे भोजपुरी के बड़े बड़े स्टार्स ने फिल्म के संगीत की जबरदस्त तारीफ़ की है।  निर्माता सुजीत तिवारी के अनुसार , दिनेश लाल यादव निरहुआ, खेसारी लाल , राकेश तिवारी, अक्षरा सिंह जैसे बड़े कलाकारों ने फिल्म का टीज़र देखकर फिल्म के उज्जवल भविष्य की भविष्यवाणी कर दी है।  सुजीत तिवारी निर्मित व जगदीश शर्मा निर्देशित इस फिल्म में भोजपुरिया गायकी के सिरमौर व सुपर स्टार पवन सिंह व एक्शन किंग विराज भट्ट मुख्य भूमिका में हैं जबकि दोनों का साथ दे रही है काव्या व अमर ज्योति।  पवन व विराज जिनके खिलाफ संग्राम शुरू करते हैं उनमे हैं अवधेश मिश्रा, बृजेश त्रिपाठी व आशुतोष खरे । फिल्म के संगीतकार हैं अमन श्लोक , लेखक है सुरेन्द्र मिश्रा , कैमरामेन हैं फ़िरोज़ खान , कार्यकारी निर्माता है इंद्रजीत शर्मा जबकि प्रचारक हैं उदय भगत।   सुजीत तिवारी के अनुसार , फिल्म का म्यूजिक सी पी आई मूवीज की नई कंपनी सी पी आई म्यूजिक के द्वारा किया जा रहा है और जल्द ही फिल्म दर्शको के समक्ष होगी।  पिछले साल भोजपुरी की पहली  सीक्वल फिल्म प्रतिज्ञा २ का निर्माण कर भोजपुरी फिल्म जगत को फील गुड का एहसास कराने वाले सुजीत तिवारी की  संग्राम के रिलीज़ होने वाली फिल्म मुकाबला है जबकि अक्टूबर में  मोकामा ज़ीरो  किलोमीटर की शूटिंग शुरू हो रही है  जिसके निर्देशक हैं संतोष मिश्रा। 

बुधवार, जुलाई 22, 2015

शुरू हुई पवन सिंह की अगली फिल्म


वसुंधरा मोशन पिक्चर्स प्रस्तुत पवन सिंह अभिनीत अनाम फिल्म  का शुभ मुहूर्त मुम्बई के एम फोर यू स्टूडियो में बड़े धूमधाम से किया गया। फ़िल्म के निर्माता सुधीर सिंह हैं तथा निर्देशन की बागडोर संभाल रहे हैं सुजीत कुमार। इस फ़िल्म के लाईन प्रोड्यूसर अरविन्द वर्मा हैं। भोजपुरी सिनेमा के सुपर स्टार पवन सिंह इस फ़िल्म में केंद्रीय भूमिका में हैं। इस फ़िल्म में इनका नया लुक सिनेप्रेमियों को खूब पसंद आने वाला है। फ़िल्म के संगीतकार अविनाश झा घुँघुरु हैं और गीतकार मनोज मतलबी व आजाद सिंह हैं। मुख्य भूमिका में पवन सिंह, सुशील सिंह, उमेश सिंह, बृजेश त्रिपाठी, बालगोविन्द बंजारा आदि हैं।
गौरतलब है कि वसुंधरा मोशन पिक्चर्स प्रस्तुत पहली भोजपुरी फ़िल्म  हमार भोजपुरिया राजा की शूटिंग उत्तर प्रदेश, लखनऊ के विभिन्न खूबसूरत स्थलों पर पूरी की गई है और अब दूसरी  भोजपुरी फ़िल्म का शुभारम्भ धूमधाम से किया गया है। इस फ़िल्म की शूटिंग लखनऊ के रमणीय स्थलों पर सितम्बर महीने में शुरू की जायेगी।  फ़िल्म  के मुहूर्त के शुभ अवसर पर फ़िल्म निर्देशक जगदीश शर्मा, अरविन्द चौबे, लेखक ललित शुक्ला, फ़िल्म निर्माता विजय यादव तथा कुमार मंजुल सहित फ़िल्म जगत के बहुत से गणमान्य जन उपस्थित होकर फ़िल्म की सफलता के लिए कामना की। 

मंगलवार, जुलाई 07, 2015

१५ अगस्त से शुरू होगी सरकार राज


अपने निर्माण की घोषणा के साथ ही चर्चा में आई पवन सिंह की सरकार राज की शूटिंग आगामी १५ अगस्त से शुरू हो रही है।  श्री जे  सोहरता प्रोडक्शन  के बैनर तले बनने जा रही  इस फिल्म की प्रस्तुत कर्ता हैं सन राज फिल्म्स जबकि  निर्माता है जसवंत जैस , संतोष वर्मा। फिल्म  के निर्देशन  की कमान संभाली है  अरविन्द चौबे ने।    फिल्म  के लेखक  हैं राजेश दुबे। भोजपुरी की घिसी पिटी कहानी से  अलग  कहानी  पर बनने जा रही इस फिल्म में पवन सिंह का किरदार एक यंग्री यंग मैन का होगा।  लेखक राजेश दुबे के अनुसार , पिछले तीन महीने से पवन सिंह के किरदार को लिखा जा रहा है।  उन्होंने बताया की पवन सिंह ने अपने किरदार के अनुसार तैयारी भी शुरू कर दी है। निर्माता जसवंत जैस के अनुसार , फिल्म की शूटिंग उत्तर प्रदेश के विभिन्न लोकेशन पर एक ही चरण में पूरी कर ली जाएगी।  

मनोज तिवारी का नया एलबम मोेर शंभू बाबा


भक्ति गीतों के गायन से भोजपुरी संगीत जगत में छा जाने वाले भोजपुरी फिल्मो  के मेगा स्टार व भाजपा सांसद मनोज तिवारी मृदुल लेकर आ रहे हैं भगवान शंकर की महिमा से ओत प्रोत एल्बम मोर शंभू बाबा।  कहने को तो यह सावन के महीने  में रिलीज़ होने वाला कांवड़ एल्बम है लेकिन इसके गीत ऐसे भजन में शामिल हैं जो  भगवान भोलेनाथ की पूजा अर्चना करने वालो को हमेशा  आकर्षित करेगा।  सबसे दिलचस्प बात तो यह है की हर साल बड़ी बड़ी म्यूजिक कंपनियों के लिए गाने वाले मनोज तिवारी मृदुल ने यह एल्बम गया है बिहार की एक नयी म्यूजिक कंपनी आकांक्षा म्यूजिक के लिए। इतना ही नहीं उन्होंने सारे गाने भी पटना के ही एक स्टूडियो  में डब किये।   मनोज तिवारी मृदुल ने बताया की बिहार भोजपुरी संगीत की ह्रदय स्थली है  और बिहार में सारे संसाधनो के उपलब्ध रहने के बावजूद  भोजपुरी संगीत से सम्बंधित सारे  काम मुंबई और दिल्ली में अधिक होते हैं ।  उनके  पटना में गाने की डबिंग से बिहार के एल्बम व फिल्म निर्माताओं  का रुझान बढ़ेगा और वे  बिहार में ही प्री से लेकर पोस्ट प्रोडक्शन का काम  करेंगे।  आकांक्षा म्यूजिक के बिजेंद्र सिंह आकांक्षा के अनुसार मोर शंभू बाबा में कुल आठ भजन हैं जिन्हे संगीतबद्ध किया है रत्नेश के राय ने जबकि गीतकार हैं कृष्णा बेदर्दी जबकि सहयोगी हैं प्रभुनाथ दाढ़ी ।  बिजेंद्र सिंह अभी तक टी सीरीज व वेब म्यूजिक के लिए दो सौ से भी अधिक एल्बम का निर्माण कर चुके हैं।  उन्होंने बताया की मोर शंभू बाबा के निर्माण में मनोज तिवारी ने भरपूर सहयोग दिया और व्यस्तता के वावजूद दिल्ली से पटना आकर गानो की डबिंग की।  मोर शंभू बाबा के वीडियो का भी निर्माण किया जा रहा है , जिनके सभी आठ भजनो में खुद मनोज तिवारी ही परफॉर्म करेंगे।   उल्लेखनीय है की  मनोज तिवारी के धार्मिक एलबमों की हमेशा से ही लोगो में उत्सुकता रहती है और भोजपुरी संगीत जगत में उनके एल्बम की सर्वाधिक मांग है।  

Bhojpuria Raja - Shooting completed

भोजपुरिया  राजा की शूटिंग समाप्त 


भोजपुरिया गायकी के सिरमौर व सुपर स्टार पवन सिंह की छवि  अपने चहेतो के बीच बरसो से एक राजा की रही है जिसकी आवाज़ , अंदाज़ , एक्शन और रोमांस का अंदाज़ की नक़ल हर कोई करना चाहता है।  अब अपने फेन्स का वही राजा भोजपुरिया  राजा के रूप में परदे पर अवतरित हो रहा है।  भोजपुरिया  राजा  राजा पवन सिंह की आने वाली फिल्म का नाम है जिसकी शूटिंग  लखनऊ और आस पास के इलाको में हाल ही में बड़े भव्य कैनवास पर शूट की गयी है।    वसुंधरा मोशन पिक्चर्स के बैनर तले बन रही इस फिल्म के निर्माता सुधीर सिंह व निर्देशक सुजीत कुमार हैं।  भोजपुरिया राजा की रानी हैं लकी अदाकारा काजल राघवानी।  पवन और काजल ने इसके पूर्व कई सफल फिल्मे दी हैं जिनमे भोजपुरी की पहली सीक्वल फिल्म प्रतिज्ञा २ और बाज गइल डंका आदि शामिल है।  भोजपुरिया राजा में पवन सिंह एक बिलकुल ही अलग भूमिका में दिखने वाले हैं जिनमे उनका एक्शन , इमोशन , रोमांस  का अद्भुत संगम दर्शको को मिलने वाला है।

शुक्रवार, जून 26, 2015

‪ ‪‎दहशत की ‪शूटिंग में बाल बाल बचे बालेश्वर सिंह

खल अभिनेता बलेश्वर सिंह फिल्म दहशत के शूटिंग करते समय बाल बाल बच गये. कुदरत का करिश्मा और प्रबल इच्छा शक्ति की वजह से बलेश्वर सिंह मौत के मुंह सुरक्षित निकल गये हैं. हुआ यूँ कि २१ जून को उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ में भोजपुरी फिल्म दहशत के कलाईमेक्स की शूटिंग के दौरान मुख्य खलनायक बालेश्वर सिंह को हीरो सत्येन्द्र सिंह द्वारा गोलियों से भूनकर मार डालने का दृश्य फिल्माया जा रहा था. नकली खून से सराबोर बालेश्वर सिंह का पूरा बदन गीला हो गया था. गोली लगने पर शरीर से खून बाहर निकलता हुआ दिखने के लिए इलेक्ट्रिक शॉट वाला खून की थैली उनके कपडे में सिलकर उसमे बिजली वाला तार बाहर निकाला हुआ था. फिल्म निर्देशक के एक्शन बोलते ही एक्सपर्ट ने ब्लड ब्लास्ट के तार शॉट किया मगर कपडे और शरीर गीला हुआ होने से बालेश्वर सिंह के पूरे बदन में करंट फ़ैल गया. अगर 10 सेकंड की भी देरी की गयी होती तो आज बहुत बड़ी अनहोनी हो गयी होती. मगर भगवान का लाख लाख शुक्र है कि आज एक बहुत ही अच्छे और नेक इन्सान को बाल बाल बचा दिये. जिगरबाज़ बालेश्वर सिंह करंट लगने के बावजूद भी अपने आपको को काबू में रखकर सीन को पूरा भी किया. गौरतलब है कि फिल्म निर्देशक संजय श्रीवास्तव के निर्देशन में बन रही भोजपुरी फिल्म दहशत की शूटिंग इन दिनों आजमगढ़ में बड़े जोर शोर से की जा रही है. प्रेम इंटरटेनमेंट द्वारा निर्माणाधीन इस फ़िल्म के सह निर्माता अजय कुमार हैं. इस फिल्म के लेखक संजय श्रीवास्तव हैं. पटकथा - संवाद राकेश त्रिपाठी ने लिखा है. गीतकार राजेश मिश्रा, अशोक सिन्हा के लिखे गीतों को संगीत से सजाया है संगीतकार दामोदर राव ने. छायांकन डी के शर्मा, मारधाड़ बाज़ी, नृत्य निर्देशन मयंक अशोक, संकलन अजय चैहान कर रहे हैं. मुख्य कलाकार सत्येंद्र कुमार सिंह, प्रियंका पंडित, पायल पाण्डेय, संजय पाण्डेय, राम मिश्रा, बालेश्वर सिंह, धर्मेन्द्र सिंह, संजय वर्मा, संतोष श्रीवास्तव, विक्की बबुआ, साहिल शेख, प्रेरणा सुषमा, मधु मिश्रा, प्रेम बबुआ, प्रिया गोस्वामी, राकेश त्रिपाठी आदि हैं. 

अब विधायक जी रणजीत सिंह


भोजपुरी सिने जगत में अपनी अभिनय प्रतिभा से सिनेप्रेमियों के बीच जलवा बिखेरने वाले  सिनेस्टार रंजीत सिंह ने एक से बढ़कर एक भोजपुरी फिल्म से अपने चाहने वालों का मनोरंजन किया है. अब तक की सबसे सुपर डुपर हिट रही भोजपुरी फिल्म लाडला में सुपर स्टार के किरदार को जीवंत करके दर्शकों के बीच और भी लोकप्रिय हो गये  हैं. इस लोकप्रियता को और भी ज्यादा बढ़ाव मिलने वाला है इन्हें इनकी आने वाली भोजपुरी फिल्म विधायक जी से. यह फिल्म रंजीत सिंह के बेहद ही शानदार किरदार से सजी हुई है. लाडला के सुपर स्टार से अलग यह किरदार भी दर्शकों लम्बे समय तक याद रहने वाला है. यह फिल्म पूरी तरह से पारिवारिक होने के साथ साथ एक्शन से भरपूर है. इस फिल्म का निर्देशन शम्मी तिवारी ने किया है.  फिल्म के निर्माता संजय सिंह राजपूत, बबलू गुप्ता और संदीप तिवारी हैं. इस फिल्म में सभी गाने बहुत ही अच्छेहैं जिसे लिखा है गीतकार आज़ाद ने और संगीत से सजाया है संगीतकार ओम झा व  धनंजय मिश्रा ने. इस फिल्म में रंजीत सिंह के साथ राकेश मिश्रा, प्रिया शर्मा, मनोज महेश्वर, राजू सिंह, माहि, सोनिया मिश्रा, राजू पाण्डेय, सन्नी सिंह, संजय वर्मा, अनूप, अभय राय, मुन्ना सिंह आदि  कलाकार हैं

‎आजमगढ़‬ में दहशत


फिल्म निर्देशक संजय श्रीवास्तव के निर्देशन में निर्मित की जा रही भोजपुरी फिल्म दहशत का शुभारम्भ आजमगढ़ की पावन धरती पर भव्य पैमाने पर बड़े धूमधाम से किया है. इस शुभ अवसर आजमगढ़ के कई गणमान्य जन मौजूद होकर फ़िल्म की सफलता के लिए शुभकामनाएं दीं। प्रेम इंटरटेनमेंट द्वारा निर्माणाधीन इस फिल्म की शूटिंग बड़े जोर शोर से शुरू की गई है. फ़िल्म के सह निर्माता अजय कुमार हैं. फिल्म के सभी गीत बहुत ही कर्णप्रिय और मंत्रमुग्ध कर देने वाले हैं. इस फिल्म के लेखक संजय श्रीवास्तव हैं. पटकथा - संवाद राकेश त्रिपाठी ने लिखा है. गीतकार राजेश मिश्रा, अशोक सिन्हा के लिखे गीतों को संगीत से सजाया है संगीतकार दामोदर राव ने. छायांकन डी के शर्मा, मारधाड़ बाज़ी, नृत्य निर्देशन मयंक अशोक, संकलन अजय चौहान कर रहे हैं. मुख्य कलाकार सत्येंद्र कुमार सिंह, प्रियंका पंडित, पायल पाण्डेय, संजय पाण्डेय, राम मिश्रा, बालेश्वर सिंह, धर्मेन्द्र सिंह, संजय वर्मा, संतोष श्रीवास्तव, विक्की बबुआ, साहिल शेख, प्रेरणा सुषमा, मधु मिश्रा, प्रेम बबुआ, प्रिया गोस्वामी, राकेश त्रिपाठी आदि हैं.

देवर बिना अंगना ना शोभे राजा" का फस्ट लुक जारी,

महालक्ष्मी एंटरटेनमेंट प्रस्तुती, "देवर बिना अंगना ना शोभे राजा" का फस्ट आउट लुक जारी, निर्माता महेश कुमार सिन्हा एवम् प्रदीप कुमार गुप्ता हैं गीत और संगीत विनय बिहारी का है फ़िल्म में कुल 8 गीत है जिन्हें अपने मधुर स्वर मे गाया है उदित नारायण पवन सिंह कल्पना अलोक कुमार मनोज मिश्रा, अमिताभ कुमार के निर्देशन में बनी इस फ़िल्म में देवर भाभी के पवित्र रिश्ते  को उजागर किया गया है जाहीर सी बात है इस भाग दौड़ के जिन्दगी में लोग अक्सर रिस्ते भूल जाते हैं ? जबकी कथा अमिताभ कुमार का है, और इसे अपने संवाद व पटकथा से सजाया है ए.बी मोहन ने, और खुबशुरति से अपने कैमरे मे कैद किया है, शानू सिन्हा ने,हमारे कलाकारो को अपने अंदाज मे ठुमके लगवाया डान्स मास्टर महेश आचार्य व पप्पू प्रधान एवम मारधाड़ चन्द्र पन्त का है, इस फ़िल्म के स्टार कास्ट हैं,अविनाश शाही मोनलिसा सुशील बाबा अवधेश मिश्रा आनन्द मोहन जय प्रकाश सिंह नितेश सिन्हा दुर्गेश कुमार सिन्हा विनय गुप्ता राजा सिंह इत्यादि हैं।अपनी मदमस्त आदाओ से भोजपुरी फेम अनारा गुप्ता  एक बहुत खुबसूरत आइटम करते हुवे दिखाई देंगी

प्रदर्शन के लिए तैयार हनक Hanak is now ready for release

 बहुचर्चित व बिहार के सत्य घटना पर आधारित फिल्म हनक अब प्रदर्शन के लिए तैयार है।  अमर वरदान प्रोडक्शन के बैनर तले निर्माता तेजपाल टोकस की इस फिल्म के लेखक व निर्देशक हैं सुनील मांझी। फिल्म में सुमित वर्मा, पूनम दुबे,  प्रीती सिंघानिया, दीपक टोकस, बालेश्वर सिंह, आशु टोकस, बनबारी लाल झोल, धर्मेन्द्र सिंह, युगांत पाण्डेय, सर्वजीत सोनी, सायरा खान , अंकित सिंह , विनोद चंद्रेश , आश्विन दुबे, राकेश गुप्ता, आदि मुख्य भूमिका में हैं।  निर्देशक सुनील मांझी के अनुसार , हनक यानी दबदबा की कहानी बिहार के समस्तीपुर की एक आपराधिक वारदात पर आधारित है।  आपराधिक गतिविधियों में शामिल लोगो के जीवन में रिश्तो का महत्व किस तरह गौण हो जाता है उसे इस फिल्म में बखूबी दर्शाया गया है।  बिहार की आम बोलचाल की भाषा में बनी इस फिल्म में भोजपुरी फिल्मो की जानी मानी अभिनेत्री पूनम दुबे का हॉट अंदाज़ लोगो को ख़ास पसंद आने वाला है।  फिल्म का प्रदर्शन शीघ्र ही किया जायेगा।  

अब इतिहास रचने की तैयारी में विक्रांत मोनालिसा


भोजपुरी फिल्म जगत की चर्चित जोड़ी विक्रांत सिंह व  हॉट गर्ल मोनालिसा की प्रेम लीला का दर्शक भले ही बेसब्री से इन्तजार कर कर रहे हों लेकिन  अब इस जोड़ी ने इतिहास रचने की तैयारी शुरू कर दी है। चौकिये मत , इतिहास विक्रांत व मोनालिसा की अगली फिल्म का नाम है जिसका मुहूर्त हाल ही में मुंबई में अलका याग्निक के स्टूडियो में गाने की रिकॉर्डिंग से शुरू हुई है।  फिल्म के सगीत निर्देशक हैं ओम झा। लम्बोदर इंटरटेनमेंट के बैनर तले बनने वाली इस फिल्म के निर्देशन की कमान थामी है युवा निर्देशक अजय श्रीवास्तव ने।  निर्देशक अजय श्रीवास्तव के अनुसार , इतिहास एक सम्पूर्ण भोजपुरी फिल्म होगी जिसमे विक्रांत का जबरदस्त एक्शन दर्शको को देखने को मिलेगा।  इसके लिए कई बड़े एक्शन निर्देशकों से बात हो रही है। फिल्म में विक्रांत का कुछ अलग ही किरदार है , इसलिए फिल्म की शूटिंग से पहले विक्रांत को अपने किरदार को खुद में आत्मसात करने के लिए कहा गया है और वे इसकी तैयारी में भी लग गए हैं। अभिनेत्री  मोनालिसा की गिनती भोजपुरी की हॉट अभिनेत्री में होती है और उनके अभिनय के करोडो दीवाने है , इतिहास में उनके अभिनय के हर विधा से लोग परिचित हो सकेंगे।  अभिनेता विक्रांत ने बताया की मुहूर्त के बाद से ही उन्होंने अपने  किरदार पर काम करना शुरू कर दिया है।  अभिनेत्री मोनालिसा के अनुसार , इतिहास उनकी अब तक की बेहतरीन फिल्मो में से एक होगी।  मुहूर्त के अवसर पर प्रवेश लाल  यादव , फिल्म के कैमरामेन देवेन्द्र तिवारी, संगीत निर्देशक ओम झा के अलावा भारी बारिश के बावजूद भोजपुरी फिल्म जगत के कई गणमान्य लोग मौजूद थे।  फिल्म के अन्य कलाकारों का चयन शीघ्र किया जायेगा।  

शुक्रवार, जून 19, 2015

Kanchan Awasthi - Hot Girl of Bollywood


काशी एक्सप्रेस में सवार हुई अभिलाषा Abhilasha in Kashi Express


भोजपुरी की चर्चित अभिनेत्री अभिलाषा जल्द ही नज़र आएंगी बहुचर्चित फिल्म काशी एक्सप्रेस में।  हाल ही मुंबई के एक स्टूडियो में इस फिल्म  की शुरुवात हुई है।  फिल्म  में अभिलाषा आनंददेव मिश्रा, अर्चना सिंह , दिवाकर पाठक, साहिल शेख, बादल शेख, रवीन, संजना सिल्क तथा कृष्णा पाण्डेय के साथ नज़र आएंगी।   इस फिल्म का निर्माण बिन्दु फिल्म्स प्रोडक्शन के बैनर तले किया जा रहा है. फिल्म के निर्माता पिन्टू शर्मा व करीम खान हैं तथा सह निर्माता बादल शेख व डी सी तिवारी हैं. फिल्म  के निर्देशक विनोद तिवारी हैं. उल्लेखनीय है की भोजपुरी के सभी बड़े सितारों के  साथ स्क्रीन शेयर कर चुकी अभिलाषा ने बेनाम बादशाह , इ कइसन बिदाई सहित  कई फिल्मो  में बतौर मुख्य नायिका अपने अभिनय और नृत्य कौशल से सबका दिल जीत चुकी है।  काशी एक्सप्रेस में भी उनकी भूमिका काफी दमदार है।  

गुरुवार, जून 18, 2015

२६ जून से बलम रसिया


 भोजपुरी फिल्म जगत की बहुचर्चित फिल्म बलम रसिया आगामी २६ जून को बिहार में  रिलीज़ हो रही  है ।  एक्शन किंग यश मिश्रा और चर्चित अदाकारा परी सिंघानिया की रोमांटिक जोड़ी वाली इस फिल्म के पोस्टर ने पहले से ही दर्शको में कौतुहल का निर्माण कर दिया है और सोशल मीडिया पर लोग तरह तरह की टिपण्णी कर रहे हैं।  उल्लेखनीय है की सिंघानिया क्रियेशन की इस फिल्म का  निर्माण प्रतिभा सिंह  और दुष्यंत खोना कर रहे हैं जबकि निर्देशन की बागडोर संभाली है शिवम शर्मा  ने।  डॉ कुमकुम सिंह इस फिल्म की सह निर्मात्री है जबकि लक्ष्मण ( राकेश कुमार ) सहयोगी निर्देशक व किरण शर्मा रचनात्मक प्रमुख हैं जबकि ए बी स्टूडियो  सहयोगी निर्माता है। फिल्म में यश व परी सिंघानिया के साथ खलनायक संजय पांडे , सीमा सिंह, आनंद मोहन, बालेश्वर सिंह, प्रकाश जैस, बिपिन सिंह, राजकिशोर शाही, किरण शर्मा, सुशील सिंह, अनिल पाठक ,  बबिता, मनीषा, अस्लैन,रविकिशन मिश्रा ,  बॉबी  गिल,  आदि मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म  के प्रचारक उदय भगत हैं। निर्देशक शिवम शर्मा के अनुसार,  एक्शन  इमोशन और गीत संगीत बलम रसिया का मजबूत पक्ष है।  फिल्म एक नाचने गाने वाली महिला के इर्द गिर्द घूमती है , जिनकी अपनी कुछ मजबूरी और कुछ समस्याएं हैं. सामजिक विपरीत परिस्थितियों का मुकाबला वह कैसे करती है इसे इस फिल्म में बखूबी दर्शाया गया है।    बहरहाल , दर्शको की बेताबी बढ़ाने में सफल रही बलम रसिया के प्रदर्शन की तारीख ने दर्शको का उत्साह बढ़ा दिया है।  

तीन जुलाई से मुंबई बिहार में प्रेमलीला


सोशल मिडिया और आम दर्शको के बीच हॉट केक बानी भोजपुरी की बहुचर्चित फिल्म प्रेम लीला के संगीत का जादू भी दर्शको के सर पर चढ़ कर बोल रहा है।  हाल ही में टी सीरीज में फिल्म का संगीत जारी किया और नेट पर इसके गाने टॉप डाउनलोडर सांग्स में शामिल हो गया है।  प्रेमलीला के संगीतकार है मधुकर आनंद जिन्होंने सैकड़ो भोजपुरी फिल्मो में सुपर हिट संगीत दिया है।  प्रेमलीला के सभी सात गानो को  लिखा है प्यारेलाल कवि जी ने और संगीतबद्ध किया है मधुकर आनंद ने।  आगामी ३ जुलाई को बिहार  और मुंबई में एक साथ रिलीज़ हो रही इस फिल्म के निर्देशक है सुशील कुमार उपाध्याय।
 लम्बोदर इंटरटेनमेंट के बैनर तले निर्मित  इस फिल्म में विक्रांत सिंह और मोनालिसा मुख्य किरदार में हैं जबकि उनका साथ दे रहे हैं अमित मेहरा, राजेश तोमर, देव सिंह, प्रिया सिंह, आशा शर्मा, संजय वर्मा, संजय महाननद, नीलम, संतोष श्रीवास्तव , नवल, सुकेश और मनोज वर्मा।  फिल्म के लेखक  है संजय राय जबकि प्रचारक है उदय भगत - रंजन सिन्हा।   फिल्म के निर्देशक सुशील कुमार उपाध्याय कम लेकिन अच्छी फिल्मो के निर्माण के लिए जाने जाते हैं।  कन्यादान , प्रतिज्ञा , प्रतिज्ञा २ जैसी लगभग एक दर्जन हिट फिल्मो का निर्माण कर चुके सुशील कुमार उपाध्याय प्रेमलीला की जोड़ी विक्रांत और मोनालिसा के अभिनय के मुरीद हो गए हैं। 

मंगलवार, जून 09, 2015

सोशल मीडिया पर मजाक बन गया अंतर्राष्ट्रीय भोजपुरी अवार्ड


पिछले दिनों मॉरीशस में संपन्न हुए प्रथम अंतर्राष्ट्रीय भोजपुरी फिल्म अवार्ड सोशल मिडिया पर मजाक बन कर रह गया।  भोजपुरी के सभी धुरंधरों की मौजूदगी में संपन्न हुए इस अवार्ड समारोह में मात्र तीन फिल्मो के बीच ही  सारे पुरस्कार दिए गए।  अवार्ड समारोह के तुरत बाद ही व्हाट्सप्प और फेसबुक पर अजीबोगरीब मैसेज का आदान प्रदान शुरू हो गया।  एक मैसेज में कहा गया है की आयोजको ने स्टार नाइट को अवार्ड का नाम दे दिया ताकि सभी कलाकार मुफ्त में मॉरीशस आ जाये।  एक मैसेज में तो आयोजको को मदारी और कलाकारों को उनके इशारे पर नाचने वाला कहा गया।  हद तो तब हो गयी जब एक मैसेज में दो अभिनेत्रियों के बीच उनका नाम लेकर मारपीट की खबर फैलने लगी।  एक मैसेज में तो यहाँ तक कहा गया की अब कोई भी पी आर ओ उन कलाकारों और तकनीशियनों का न्यूज़ बनाये तो उनके नाम के पहले मॉरीशस रिटर्न  अवश्य लिखे।  चिपकू बाबा के नाम से प्रसारित एक मैसेज में अवार्ड की जमकर छीछालेदर की गयी है।  बहरहाल , निजी स्वार्थ के लिए भोजपुरी के नाम पर अपनी रोटी सेंकने वाले का चेहरा सोशल मिडिया ने उजागर कर दिया है।  

पप्‍पू यादव ने बनायी नयी पार्टी, खुद बने संरक्षक


जन अधिकार पार्टी की राष्‍ट्रीय कार्यकारिणी की घोषणा की
बलजीत परमार बने राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष


पटना। सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्‍पू यादव ने अपनी नयी पार्टी की घोषणा कर दी। पार्टी का नाम जन अधिकार पार्टी रखा गया है। पार्टी गठन के साथ ही पार्टी की राष्‍ट्रीय कार्यकारिणी की भी घोषणा कर दी गयी। आज नई दिल्‍ली में संवाददाता सम्‍मेलन में उन्‍होंने इसकी घोषणा करते हुए कहा कि वे पार्टी के संरक्षक रहेंगे।  पार्टी का राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष बलजीत परमार को बनाया गया है। जबकि बिहार प्रदेश अध्‍यक्ष पूर्व विधायक अशोक वर्मा को तथा प्रदेश प्रधान महासचिव एजाज अहमद को बनाया गया है।

कार्यकारिणी की जारी सूची के अनुसार, पार्टी के पांच राष्‍ट्रीय उपाध्‍यक्ष बनाए गए हैं। राष्‍ट्रीय उपाध्‍यक्ष में शील कुमार राय, विद्यासागर यादव, मो इरफान, सुरेंद्र यादव और गोरेलाल यादव शामिल किए गए। राष्‍ट्रीय प्रधान महासचिव विजयेंद्र कुमार सिंह बनाया गया है। सात लोगों को राष्‍ट्रीय महासचिव बनाया गया है। इसमें राजेश झा, ललित शर्मा, अंतरंग आनंद योगी, फजिल अहमद, एकरामूल हसन, रामनारायण यादव और उपेंद्र दास शामिल हैं। राष्‍ट्रीय सचिव में दलजीत सिंह, श्रीकांत जी, सुधीर जी, प्रेमचंद्र वर्मा, पूनम प्रसाद शामिल किए गए हैं। राष्‍ट्रीय प्रवक्‍ताओं में देवेश शरण, शीलभूषण शर्मा और अमरनाथ झा शामिल हैं। राष्‍ट्रीय कोषाध्‍यक्ष प्रेमकुमार सिंह को बनाया गया है। राष्‍ट्रीय युवा मोर्चा के अध्‍यक्ष रवींद्र सिंह, राष्‍ट्रीय महिला मोर्चा की अध्‍यक्ष प्रभा किरण, राष्‍ट्रीय महिला मोर्चा की महासचिव मनमित कौर कुंदल और राष्‍ट्रीय जन अधिकार छात्र संघ के अध्‍यक्ष जितेंद्र यादव बनाए गए हैं।
पप्पू यादव ने पश्चिम बंगाल का प्रदेश अध्‍यक्ष रमेश यादव, पंजाब के प्रदेश अध्‍यक्ष केपी सिंह और उत्‍तर प्रदेश का अध्‍यक्ष कन्‍हैया लाल वर्मा को बनाया गया है। इस मौके पर सांसद पप्‍पू यादव ने कहा कि जन अधिकार पार्टी जनहित के मुद्दों पर संघर्ष करता रहेगा। वह जन अपेक्षाओं के लिए लड़ता रहेगा। उन्‍होंने नवनियुक्‍त पदाधिकारियों से पार्टी को मजबूत बनाने की अपील की।

ईद पर क़तर में ठुमका लगाएगी काजल


भोजपुरी की सबसे चर्चित अदाकारा काजल राघवानी इस ईद पर क़तर (  दोहा ) में ठुमका लगाएगी।  दोहा में  बसे लाखो भोजपुरी व नेपालवासियों द्वारा ईद पर हर साल आयोजित होने वाले पांचदिवसीय सांस्कृतिक कार्यक्रम में इस बार काजल राघवानी परफॉर्म करेगी।  काजल राघवानी की हालिया रिलीज़ फिल्म पटना से पाकिस्तान ने काफी धूम मचाई है और उस फिल्म में उसके काम ने काफी ख्याति अर्जित की है।  अपने तीन साल के भोजपुरी फ़िल्मी कैरियर में दो दर्ज़न से भी अधिक भोजपुरी फिल्मो में सारे सुपरस्टार्स के साथ काम कर चुकी काजल इन दिनों लगातार फिल्मो की शूटिंग में व्यस्त है।  काजल के अनुसार , विदेशी धरती पर अपनों के बीच परफॉर्मेंस को लेकर वो काफी उत्साहित है।  बहरहाल , पटना से पाकिस्तान वाली काजल अब पटना से दोहा जा रही है।  

भोजपुरिया राजा पवन सिंह Bhojpuria Raja Pawan Singh


भोजपुरिया गायकी के सिरमौर व सुपर स्टार पवन सिंह की छवि  अपने चहेतो के बीच बरसो से एक राजा की रही है जिसकी आवाज़ , अंदाज़ , एक्शन और रोमांस का अंदाज़ की नक़ल हर कोई करना चाहता है।  अब अपने फेन्स का वही राजा भोजपुरिया राजा के रूप में परदे पर अवतरित हो रहा है।  भोजपुरिया राजा पवन सिंह की आने वाली फिल्म का नाम है जिसकी शूटिंग इन दिनों लखनऊ और आस पास के इलाको में जोर शोर से चल रही है।  वसुंधरा मोशन पिक्चर्स के बैनर तले बन रही इस फिल्म के निर्माता सुधीर सिंह व निर्देशक सुजीत कुमार हैं।  भोजपुरिया राजा की रानी हैं लकी अदाकारा काजल राघवानी।  पवन और काजल ने इसके पूर्व कई सफल फिल्मे दी हैं जिनमे भोजपुरी की पहली सीक्वल फिल्म प्रतिज्ञा २ और बाज गइल डंका आदि शामिल है।  भोजपुरिया राजा में पवन सिंह एक बिलकुल ही अलग भूमिका में दिखने वाले हैं जिनमे उनका एक्शन , इमोशन , रोमांस  का अद्भुत संगम दर्शको को मिलने वाला है।

सोमवार, जून 08, 2015

अर्चना सिंह का जादू चलेगा काशी एक्सप्रेस में


भोजपुरी ग्लैमर क्वीन अर्चना सिंह हमेशा नए तेवर कलेवर में अपने चाहने वालों के बीच अभिनय का जलवा बिखेरती रहती हैं. इनके ग्लैमर अदा पर ना जाने कितने सिनेप्रेमी फिदा हो जाते हैं. अब जल्द ही भोजपुरी फिल्म काशी एक्सप्रेस में अभिनय का जादू चलाने वाली हैं. अभी हाल ही मुंबई के एक स्टूडियो में फिल्म काशी एक्सप्रेस का भव्य मुहूर्त किया गया है. इस फिल्म का निर्माण बिन्दु फिल्म्स प्रोडक्शन के बैनर तले किया जा रहा है. फिल्म के निर्माता पिन्टू शर्मा व करीम खान हैं तथा सह निर्माता बादल शेख व डी सी तिवारी हैं. फिल्म  के निर्देशक विनोद तिवारी हैं. अर्चना सिंह के साथ इस फिल्म में आनंददेव मिश्रा, दिवाकर पाठक, अभिलाषा, साहिल शेख, बादल शेख, रवीन, संजना सिल्क तथा कृष्णा पाण्डेय आदि हैं.
गौरतलब है कि अर्चना सिंह ने पिछले दिनों उत्तर प्रदेश के बनारस के विभिन्न रमणीय स्थलों पर भोजपुरी फिल्म दम है तो आ बिहार की शूटिंग पूरी की हैं. जिसके निर्माता सुनील यादव तथा निर्देशक नरपत राणावत हैं.

लालू ने यादवों का किया सर्वनाश: पप्‍पू यादव


पूर्व विधायक शील राय और अशोक वर्मा मोर्चा में शामिल
नीतीश व लालू ने मुसलमानों का भावनात्‍मक शोषण किया

पटना। जन अधिकार मोर्चा के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष और सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्‍पू यादव ने कहा है कि राजद प्रमुख लालू प्रसाद ने यादवों का सर्वनाश कर दिया। आज पटना में पत्रकारों से चर्चा में दर्जन भर यादव नेताओं का नाम लेकर उन्‍होंने कहा कि इन सबों को लालू प्रसाद ने बर्बाद कर दिया। अपने परिवार की राजनीति बचाने के लिए लालू प्रसाद ने यादवों के साथ विश्‍वासघात किया।

सांसद पप्‍पू यादव ने कहा कि लालू प्रसाद और नीतीश कुमार ने मिलकर मुसलमानों का भावनात्‍मक रूप से शोषण किया और उनका इस्‍तेमाल सिर्फ वोट के लिए किया। जबकि इन दोनों ने विकास के नाम पर सिर्फ छलावा किया। उन्‍होंने कांग्रेस और एनसीपी से राजद-जदयू गठबंधन से अलग रहने की अपील की। सांसद ने कहा कि सांप्रदायिकता और जातीय उन्‍माद की राजनीति के दिन लद गए हैं।
पप्‍पू यादव ने कहा कि जदयू और राजद के गठबंधन से राज्‍य में आतंकराज की वापसी हो गयी है। अपराधी निरंकुश हो गए हैं। उन्‍होंने गठबंधन के नेता नीतीश कुमार के घोषित करने पर प्रतिक्रिया व्‍यक्‍त करते हुए कहा कि इसका कोई फायदा गठबंधन को नहीं होगा।

दो पूर्व विधायक मोर्चा में शामिल
सांसद पप्‍पू यादव के समक्ष पूर्व विधायक अशोक वर्मा और शील कुमार राय ने जन अधिकार मोर्चा की सदस्‍यता ली और मोर्चा की नीतियों व कार्यक्रमों में आस्‍था व्‍यक्‍त की। इस मौके पर सांसद ने लोगों से अपील की कि आप मोर्चा से जुड़ें और तीसरे विकल्‍प बनने के अभियान में सहभागी बनें। उन्‍होंने कहा कि दोनों पूर्व विधायकों के मोर्चा में जुड़ने से जनाधार बढ़ेगा। इन पूर्व विधायकों के मोर्चा से जुड़ने पर राष्‍ट्रीय प्रवक्‍ता एजाज अहमद, बबन यादव, युवा शक्ति के प्रदेश अध्‍यक्ष सुरेंद्र सिंह यादव ने बधाई दी।

रविवार, जून 07, 2015

Ravi Kishan Talking about International Bhojpuri Film Award

Bhojpuri Hot actress Akshra Singh is Now in Television Industries

Ravi Kishan in Mauritius award



udaybhagat@gmail.com

अवार्ड समारोह में कायम रही रवि किशन की बादशाहत Ravi Kishan recived super Star award in Mauritius

                          प्रथम  अंतर्राष्ट्रीय भोजपुरी फिल्म  अवार्ड में मिला दो अवार्ड 


भोजपुरी के तृतीय चरण के जनक रवि किशन की भोजपुरी के अवार्ड समारोह में बादशाहत कायम है।  शनिवार को मॉरीशस में  संपन्न हुए प्रथम  अंतर्राष्ट्रीय भोजपुरी फिल्म अवार्ड समारोह में उन्हें सुपर स्टार ऑफ़ भोजपुरी सिनेमा व बेस्ट एक्टर इन नेगेटिव रोल के अवार्ड से सम्मानित किया गया।  अवार्ड में निरहुआ को बेस्ट एक्टर व मधु शर्मा को बेस्ट एक्ट्रेस का खिताब मिला।
शनिवार को मॉरीशस की राजधानी पोर्ट लुइस में आयोजित भव्य समारोह में भोजपुरी के दिग्गज सितारों की मौजूदगी और उनके परफॉर्मेंस के बीच साल २०१४ की फिल्मो के लिए अवार्ड दिए गए।  साल २०१४ की सबसे बड़ी हिट फिल्म निरहुआ हिन्दुस्तानी को कुल सात अवार्ड मिले।  इस फिल्म के लिए निरहुआ को बेस्ट एक्टर , आम्रपाली को बेस्ट नई कमर एक्ट्रेस , सतीश जैन को बेस्ट कहानी लेखक , संतोष मिश्रा को बेस्ट डायलॉग राइटर , प्यारेलाल कवि को बेस्ट लिरिक्स राइटर , कल्पना को बेस्ट सिंगर फीमेल का अवार्ड मिला।  बेस्ट एक्ट्रेस का अवार्ड फिल्म योद्धा के लिए मधु शर्मा को मिला जबकि बेस्ट एक्टर ऑफ़ निगेटिव रोल का अवार्ड इसी फिल्म के लिए रवि किशन को मिला।  रवि किशन को उनकी लोकप्रियता के लिए सुपर स्टार के विशेष पुरस्कार से नवाजा गया।  उल्लेखनीय है की भोजपुरी के अब तक हुए अवार्ड समारोह में रवि किशन का जलवा रहा है।  उन्हें ६ बार बेस्ट एक्टर का खिताब मिल चुका है।  दो साल पूर्व मॉरीशस सरकार ने भी उन्हें विशेष पुरस्कार से नवाजा था।   

शनिवार, जून 06, 2015

भोजपुरिया राजा की रानी काजल राघवानी


भोजपुरी फिल्मो की लकी अदाकारा काजल राघवानी जल्द ही नज़र आएंगी भोजपुरिया राजा में जिनमे में वो राजा पवन सिंह के साथ दिखेंगी।   इन दिनों लखनऊ में इस फिल्म की शूटिंग जोर शोर से चल रही है।  सुंधरा मोशन पिक्चर्स के बैनर तले बन रही इस फिल्म के निर्माता सुधीर सिंह व निर्देशक सुजीत कुमार हैं।  भोजपुरिया राजा की रानी हैं लकी अदाकारा काजल राघवानी।  पवन और काजल ने इसके पूर्व कई सफल फिल्मे दी हैं जिनमे भोजपुरी की पहली सीक्वल फिल्म प्रतिज्ञा २, हुकूमत  और बाज गइल डंका आदि शामिल है।  काजल ने इस फिल्म में अपनी भूमिका के बारे में बताया की पवन सिंह उनसे बहुत प्यार करते हैं लेकिन वह उन्हें बिल्कुल पसंद नहीं करती लेकिन अंत में वे उनका दिल जितने में सफल हो जाते हैं।  प्यार तकरार के बीच मधुर संगीत , एक्शन और मनोरंजन इस फिल्म की खासियत है।  उल्लेखनीय है की भोजपुरी की अभी तक की सर्वाधिक कमाई वाली फिल्म पटना से पाकिस्तान में काजल के अभिनय की गूंज हर ओर गूंज रही है।  

मंगलवार, मई 26, 2015

Actress Abhilasha Working Still

Nirahu Broke the coconut on Muhurat of Batasha Chahcha 2 निरहुआ ने नारिय...

Muhurat of Batasha Chacha 2 बताशा चाचा २ के मुहूर्त में निरहुआ

Dhama Verma audition Video

मंगलवार, मई 05, 2015

रवि किशन की गरम मसाला - वांटेड मेहरारू


भोजपुरी फिल्मो के सदाबहार सुपर स्टार रवि किशन जल्द ही एक ऐसी फिल्म का निर्माण कर रहे हैं जिसकी कल्पना भोजपुरिया दर्शको ने नहीं की होगी , क्योंकि यह फिल्म अभी तक की सबसे बोल्ड लेकिन बिहार की एक सत्य घटना पर आधारित होगी।  रविकिशन प्रोडक्शन ने इस फिल्म का नाम वांटेड मेहरारू रखा है और फिल्म के पोस्ट प्रोडक्शन का काम तीव्र गति से चल रहा है लेकिन ना तो रवि किशन और ना ही उनके प्रोडक्शन से जुड़े लोग ही इस पर कुछ बोलने को तैयार है।  सूत्रों की माने तो जून में इस फिल्म की शूटिंग भी शुरू हो रही है और फिल्म में भोजपुरी की दो नामचीन अभिनेत्री को भी अनुबंधित करने की प्रक्रिया चल रही है।  उल्लेखनीय है की रविकिशन की गिनती फिल्म जगत के सबसे व्यस्त अभिनेता के रूप में होती है और इसकी सबसे बड़ी वजह है उनका भोजपुरी के साथ साथ हिंदी , तेलगु सहित कई क्षेत्रीय भाषाओँ की फिल्म में भी निरंतर काम करना और समय समय पर टी वी शो की एंकरिंग करना है।  हालत तो यह है की साल २०१६ तक उनके पास लगातार काम है और इस बीच आने वाले नयी फिल्मो के डेट्स को मैनेज करना उनके लिए मुश्किल हो रहा है। इस समय भी वे पंचगनी में हिंदी फिल्म रॉबिनहुड के पोते की शूटिंग में व्यस्त है और इसके तुरत बाद वे एक नयी तेलगु फिल्म की शूटिंग में व्यस्त हो जायेंगे।  तेलगु फिल्म जगत में उन्होंने अपनी पहली फिल्म रेस गुर्रम से ही अपनी अलग पहचान बनायीं है।  आपको बता दें की रेस गुर्रम के हीरो अलु अर्जुन ने रविकिशन के अभिनय पर नतमस्तक होते हुए उन्हें अभिनय का पावर हाउस मीडिया के सामने कहा था।  रवि किशन तेलगु की बहुचर्चित फिल्म किक २ में भी अभिनय का जलवा बिखेरते नज़र आने वाले हैं।   रविकिशन की आने वाली हिंदी फिल्मो में मिस टनकपुर हाजिर हो, ग्लोबल बाबा, मोहल्ला अस्सी , रॉबिनहुड के पोते , टुडे कवरेज आदि शामिल है।  इसके अलावा एक राष्ट्रीय चैनल पर बतौर एंकर वे एक शो भी होस्ट करने जा रहे हैं।  इतनी व्यस्तता के वावजूद भी उन्होंने अपनी होम प्रोडक्शन का पूरा काम संभाल रखा है और वांटेड मेहरारू भी इसी का हिस्सा है।  बहरहाल , विविधता के लिए जाने जाने वाले रविकिशन की इस फिल्म की गर्मी बिना फिल्म के अनाउंसमेंट के ही बढ़ गयी है। 

मंगलवार, मार्च 24, 2015

२४ अप्रैल से लेके आजा बैंड बाजा ए पवन राजा


भोजपुरी  फिल्म जगत की बहुचर्चित फिल्म लेके आजा बैंड बाजा ए पवन राजा आगामी २४ अप्रैल को बिहार में प्रदर्शित होगी। क्रिस्प एक्जींप प्राइवेट लिमिटेड के बैनर तले निर्मित इस फिल्म के निर्देशक हैं दिनेश यादव जबकि सह निर्माता है मनोज सिंह टाइगर।  फिल्म में सुपर स्टार पवन सिंह और असमिया फिल्म जगत की नामी अभिनेत्री ख्याति मुख्य भूमिका में हैं जबकि उनका साथ दे रहे हैं संजय पांडे, सीमा सिंह, मनोज टाईगर, अनुप अरोड़ा, दिलीप सिंहा, करण पांडे, विनोद मिश्रा, सोनिया मिश्रा, अनुप अरोड़ा, रुपा सिंह, दीपू सिंह चौहान, उत्तम मिश्रा, सनी सिंह, दिनेश यादव और संभावना सेठ । लेके आजा बैंड बाजा ए पवन राजा का संगीत दिया हैं मधुकर आनंद ने जबकि फिल्म के लेखक हैं मनोज टाईगर। गीतकार हैं प्यारे लाल यादव, अरविन्द तिवारी, जाहिद अख्तर और आर आर पंकज।  फिल्म के प्रचारक है उदय भगत और रंजन सिन्हा इस फिल्म से भोजपुरी फिल्म जगत में कदम रख रही ख्याति ने फिल्म के विषयवस्तु और अपनी भूमिका की तारीफ़ करते हुए कहा की पारिवारिक पृष्ठभूमि पर बनी इस फिल्म में मनोरंजन का हर रंग है।  दर्शको को इमोशन , एक्शन , रोमांस और गीत संगीत का जबरदस्त तड़का इस फिल्म में मिलेगा।  उल्लेखनीय है की  क्रिस्प एक्जींप प्राइवेट लिमिटेड ने एक और भोजपुरी फिल्म का निर्माण किया है जो जल्द ही प्रदर्शित होगी।  

सोमवार, जनवरी 19, 2015

Music Release of Leke aaja band Baja ye Pawan raja

धूमधाम से  हुआ  ले के आजा बैंड बाजा  ये पवन राजा का म्यूजिक रिलीज़

भोजपुरी की बहुचर्चित फिल्म  ले के आजा बैंड बाजा  ये पवन राजा का म्यूजिक मुंबई के सन एंड सैंड होटल में धूमधाम से लांच हुआ।  इस मौके पर भोजपुरी के नामी गिरामी कलाकारों  के साथ साथ   अभिनेता शरद कपूर भी  मौजूद थे।  निर्माता क्रिस्प एक्जिम प्राइवेट लिमिटेड व पवन सिंह की इस फिल्म के सह निर्माता मनोज सिंह टाइगर व निर्देशक दिनेश यादव है।  फिल्म का म्यूजिक आर्या म्यूजिक ने जारी किया है।
 ले के आजा बैंड बाजा  ये पवन राजा में भोजपुरिया गायकी के सिरमौर व सुपर स्टार पवन सिंह , ख्याति , संजय पाण्डेय , मनोज सिंह टाइगर, करण पाण्डेय, सोनिया मिश्रा , विनोद मिश्रा , सीमा सिंह, संभावना सेठ, पल्लवी सिंह, दिपु, दिलीप सिन्हा, अनूप अरोरा, रूपा सिंह , उत्तम मिश्रा आदि मुख्य भूमिका में हैं।  फिल्म में  संगीत मधुकर आनंद का है जबकि गीतकार हैं प्यारेलाल कवि जी, शाहिद, आर आर पंकज और अरविन्द तिवारी।  जबकि इसे गाया है पवन सिंह, इंदु सोनाली, खुशबू जैन, अलका पहाड़िया , पामेला जैन और रियाज़ अजहरी ने।  म्यूजिक रिलीज़ समारोह में महानायक कुणाल सिंह, पवन सिंह, ख्याति, मनोज टाइगर, संजय पांडे, करण पांडे  , दिलीप सिन्हा, सीमा सिंह, सोनिया मिश्रा , विनोद मिश्रा सहित भोजपुरी फिल्म जगत के नामी गिरामी लोग मौजूद थे।   फिल्म के प्रचारक उदय भगत - रंजन सिन्हा हैं।    उल्लेखनीय है की क्रिस्प एक्जिम प्राइवेट लिमिटेड ने अभी तक सौ से भी अधिक क्षेत्रीय फिल्मो का निर्माण किया है , इस फिल्म से वे पहली बार भोजपुरी फिल्म जगत में कदम रखा है। इसके अलावा इसी कंपनी की दूसरी फिल्म की भी शूटिंग पूरी हो चुकी है तथा तीसरी फिल्म का मुहूर्त भी आज ही संपन्न  हुआ। तीसरी फिल्म के निर्देशक राजू हैं।    अभिनेत्री  ख्याति असमिया फिल्म जगत की चर्चित अभिनेत्री रही है और कई हिट फिल्मो में उनका योगदान रहा है वहीँ  मनोज टाइगर ने अपनी लेखनी से और अभिनय से फिल्म को नयी ऊंचाई दी हैं।  सुपर स्टार पवन सिंह ने क्रिस्प एक्जिम प्राइवेट लिमिटेड की तारीफ़ करते हुए कहा की इस कंपनी के काम करने का अंदाज़ उन्हें इतना अच्छा लगा की उन्होंने फिल्म के निर्माण से खुद को इस कंपनी के साथ जोड़ लिया।  उन्होंने फिल्म के बारे में बताया की ले के आजा बैंड बाजा  ये पवन राजा में वो एक ऐसे युवक के किरदार में हैं जो अपने संस्कारो के साथ अपने प्यार को पाना चाहता है।  उन्होंने फिल्म के गानो की तारीफ़ करते हुए कहा की हर गाने दिल को चु लेने वाले हैं साथ ही पहली बार उन्होंने एक ग़ज़ल भी गाया है  जो उनके अभी तक के सर्वश्रेष्ठ गानो में से एक है। फिल्म जल्द ही भोजपुरिया बॉक्स ऑफिस पर दस्तक देगी।