गुरुवार, अगस्त 11, 2011

चितकबरे के निर्माता ने मांगी रवि किशन से माफ़ी



नंगेपन को प्रचारित करना २६ अगस्त को रिलीज़ हो रही हिंदी फिल्म चितकबरे के निर्माता को महंगा पद गया . भोजपुरी सुपर स्टार रवि किशन द्वारा कानूनी कारवाई करने के फैसले से घबराये फिल्म के निर्माता निर्देशक सुनीत अरोड़ा ने रवि किशन से उनके न्यूड फोटो प्रेस में jaari करने के लिए माफ़ी माँगा है. उन्होंने अपने माफीनामे में स्वीकार किया की रवि किशन ने ख़ास हिदायत दी थी की फिल्म में उन्हें प्रताडित करने के दृश्य को सार्वजनिक नहीं किया जाएगा . इधर रवि किशन ने आज रांची हवाई अड्डे पर पत्रकारों से बातचीत में कहा की वो एक छोटे से शहर के निवासी है और तीन बच्चीओ के पिता भी वो कुछ भी ऐसा नहीं करेंगे जिससे उनके परिवार और समाज पर इसका बुरा असर हो . उन्होंने कहा की फिल्म में उनका किरदार इलाहाबाद के एक सीधे साधे युवक राकेश चौबे का है जो माथे पर तिलक और चोटी रखता है . जब वो बड़े शहर में पढाई के लिए आता है तो वहां होस्टल में कुछ बिगडैल रईसजादे उनको प्रताड़ित करते हैं उनकी चुटिया काट देते हैं और कपडे फाड़ देते हैं . उनके शरीर पर सिर्फ एक कपडा रहता है . उन्होंने आगे कहा की इसी कहानी के इर्द गिर्द फिल्म घुमती है और पंद्रह साल बाद इस अपमान का बदला लेते हैं. रवि किशन के अनुसार उन्होंने फिल्म जगत में २२ साल बिताये हैं और मेरी पहचान मेरे अभिनय से है . ऐसे में उस तथाकथित नंगेपन को प्रचारित करना उचित नहीं है . बहरहाल रवि किशन से माफ़ी मांगने के बाद यह विवाद थम गया है. चितकबरे २६ अगस्त को सिनेमा घरो में दस्तक दे रही है.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें