आर दुलगच फिल्म्स के बैनर तले बनी भोजपुरी एलबम ‘‘जान रे’’ की लाँचिंग मुंबई में हुई. इस एलबम के निर्माता है राजू दुलगच, निर्देशक और डांस मास्टर सूरज भारती है, संगीतकार दामोदर राव, गीतकार और गायक दिलखुश दीवाना और कैमरामैन पंकज शर्मा और अभय। इस एलबम में एक नई जोड़ी को इन्ट्रोड्यूज किया गया है और इन्होंने दमदार परफार्मेंस भी किया है। एक्टर संतोष मंडल और रिमा ।
निर्माता राजू दुलगच का कहना है कि हर एक वो समय आता है जो नया कुछ करके जाता है, हमेशा से भोजपुरी का समय रहा है और आज भी है और हमेशा रहेगा भी। ‘‘जान रे’’ एलबम का जो गाना है हर भोजपुरी गानों से हटके है और मुझे पूरी उम्मीद है कि इस गाने को जो भी सुनेगा उसे बहुत पसंद आयेगा। एक गाना शूट कर चुके हैं, बाकी के गाने जल्द ही शूट करके हम मार्केट में रिलीज करेंगे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें