मंगलवार, अगस्त 02, 2011

हाथी पर चढ़कर ‘रंगबाज’ का प्रिंट पहुंचा सिनेमा घर


बिहार में पिछले शुक्रवार प्रदर्शित हुई फिल्म ‘रंगबाज’ का प्रिंट फिल्म के निर्माता व रंगबाज़ अभिनेता हैदर काज़मी के साठ हाथी पर सवार होकर आया. भोजपुरी की चर्चित फिल्म ‘रंगबाज’ 29 जुलाई को बिहार में प्रदर्शित हुई। इस फिल्म के गाने ‘लच लचके तोहरी कमरिया, जोबना मारे उफान...’ पहले ही बिहार में सुपर डुपर हिट हो चुके हैं। और अब फिल्म की शानदार सफलता ने हैदर काजमी के रूप में भोजपुरी वल्र्ड को एक और सुपर डुपर स्टार दे दिया। शिवराम यादव निर्देशित ‘रंगबाज’ के पूर्व इस टीम ने अंडरवल्र्ड पर आधारित फिल्म ‘पथ’ दर्शकों को दिया है। फिल्म ‘रंगबाज’ की पृष्ठभूमि बिहार पर आधारित है। इसमें कुल 9 गीत हैं. फिल्म की नायिका रानी चटर्जी हैं और उन्होंने इसमें बेहतरीन काम किया है। ‘रंगबाज’ को आप किस तरह की फिल्म कहेंगे? इस पर शिवराम यादव कहते हैं- ‘रंगबाज’ एक स्वस्थ मनोरंजक, संगीतमय एक्शन-थ्रिलर फिल्म है, जिसमें सभी दर्शक वर्ग हेतु मनोरंजन के पूरे-पूरे मसाले हैं और इसे पूरे परिवार के साथ देखा जा सकता है। ‘रंगबाज’ फिल्म के मुख्य कलाकार हैं-हैदर काजमी, रानी चटर्जी, सीमा सिंह, तस्नीमा शेख, माया यादव, बिपिन सिंह, सी.पी. भट्ट, नीलिमा सिंह, उमा शंकर मिश्रा, अमित मिश्रा, सोनिया मिश्रा, सुप्रिया गोयल, मास्टर समद, सैयद गुलरोज, बाल गोविंद, राम मिश्रा, फूल सिंह, ब्रिजेश त्रिपाठी, सीमा सिंह, तस्लीम , अनिल यादव और विजयलाल यादव। जल्द ही फिल्म मुंबई में भी रिलीज़ होगी .

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें