
प्यार में इंसान अपना विवेक खो बैठता है , अच्छे बुरे अपने पराये की समझ प्यार के सामने तुच्छ हो जाता है. भोजपुरी की नयी नवेली अदाकारा रानू पाण्डेय के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ है . भोजपुरी के एक्शन स्टार अजय दीक्षित से दिल लगाकर वो बागी बन बैठी है और हर हाल में अपने प्यार को पाना चाहती है. कत्थक नृत्य में पारंगत रानू ने हाल ही में भोजपुरी फिल्म जगत में कदम रखा है और उसकी पहली फिल्म है डॉक्टर जे.एन.फिफ्टी सिस प्रोडक्शन एवं ए जे एम फिल्म्स व स्कूल डिविजन प्रस्तुत फिल्म बागी जिसके निर्माता एआर.एस. सरकार , शकील खान व मंसूर आज़मी हैं. छोटे परदे के कई शो मसलन रावण , सीआईडी आदि में जलवा बिखेर चुकी रानू इस फिल्म में अजय दीक्षित की प्रेमिका की भूमिका में हैं. अजय जहां मजदूरों को इन्साफ दिलाने के लिए बागी बने हैं वहीँ रानू का मकसद अपने प्रेमी की हर भूमिका में साथ निभाने की है. रानू कहती है बागी भोजपुरी की आम फिल्मो की तरह नहीं है क्योंकि पहली बार किसी फिल्म में ईंट भट्ठों पर होने वाले शोषण का बखूबी चित्रण किया गया है.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें