शुक्रवार, मई 20, 2011

27 मई को आ रही है ‘‘फूल बन अंगार’’


ए स्क्वायर प्रोडक्शन एवं मैंगो मूवी प्रोडक्शन की पहली भोजपुरी फिल्म 27 मई को आ रही है ‘‘फूल बनल अंगार’’। इस फिल्म का निर्देशन फहीम ए. खान ने किया है तथा निर्माता विशाल तिवारी एवं अभिषेक धारीवाल हैं इस फिल्म में मूख्य भूमिका रानी चटर्जी ने की है तथा नवोदित विशाल तिवारी को इस फिल्म में प्रस्तुत किया गया है। इस फिल्म की कहानी एक ऐसी नारी पर आधारित है जो जुर्म से तंग आकर डाकू बनकर उन सभी का खात्मा करती है। जिन-जिन लोगों ने उस पर जुर्म किया था। इस फिल्म की कहानी माधोपुर गाँव में फूलवा अपनी माँ सावित्री के साथ रहती है। फूलवा गाँव के रामू काका की बकरी चराकर अपना और अपने माँ का पेट पालती है। गाँव के दबंग ठाकुर सुरेन्द्र सिंह की नजर एक दिन फूलवा पर पड़ती हैं ठाकुर दिन रात फूलवा की यादों में खोया रहता है। मुनीम ठाकुर को शांत रहने के लिए कहता है। ठाकुर चुनाव जीतता है। फूलवा एक दिन अकेली ठाकुर को नदी किनारे मिल जाती है। मौके का फायदा उठाकर ठाकुर फूलवा की इज्जत लूट लेता है। साथ ही दरोगा को फोन करके बता देता है। दरोगा थाने में आई फूलवा के उपर ही उल्टा इल्जाम लगाकर उसकी इज्जत से खेलता है। साथ ही गाँव में आकर सावित्री देवी को बदनाम करके गाँव वालों को अपनी तरफ मिलाकर सावित्री देवी को मरवा देता है। भारी मन से फूलवा अपनी माँ के पास आती है। अपनी माँ की लाश देखकर वो रो पड़ती है। गाँव वाले उसे गाँव छोड़ने के लिए कहते है। ऐसे समय में फुलवा का साथ देता छैला सिह जो नामी डाकू था। वह फूलवा को उठाकर अपना बेटी बना लेता है और उसे टेªनिंग दे कर उसे भी डाकू बना डालता है। उसी तरह वह डाकू बन एक एक से बदला लेने के लिए प्रण करती है।
निर्माता विशाल तिवारी, अभिषेक धारीवाल, संगीत-निर्देशक-फहीम ए. खान, कथा एवं पटकथा - शकील न्याजी, छायांकन श्यामल चक्रवर्ती, गीत पवन मिश्रा, मुनवर आजमी एवं एस. कुमार, मारधाड़, गब्बर सिंह, रामदेवन, संजय मास्टर, है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें