मंगलवार, मई 31, 2011

रवि किशन को मिला बेस्ट एक्टर अवार्ड


भोजपुरी फिल्मो के सदाबहार सुपर स्टार रवि किशन को उनकी फिल्म मार देब गोली केहू ना बोली के लिए बेस्ट एक्टर के अवार्ड से नवाजा गया है . उन्हें यह अवार्ड आप की आवाज़ समाचार पत्र द्वारा आयोजित एक समारोह में दिया गया. रवि किशन की गैर मौजूदगी में फिल्म के निर्देशक जगदीश शर्मा में अवार्ड ग्रहण किया . इसी फिल्म के लिए गुंजन पन्त को भी बेस्ट एक्ट्रेस के अवार्ड से सम्मानित किया गया. रवि किशन भोजपुरी जगत के इकलौते अभिनेता हैं जिन्होंने अपने कैरियर में बेस्ट एक्टर अवार्ड की झड़ी लगा दी है. लगातार पांच साल तक भोजपुरी फिल्मो के पहले अवार्ड समारोह में उन्हें बेस्ट एक्टर का अवार्ड मिल चुका है . यही नहीं रामुसा फिल्म्स द्वारा आयोजित प्रथम भोजपुरी फिल्म व एल्बम अवार्ड में भी रवि किशन को ही बेस्ट एक्टर अवार्ड से सम्मानित किया गया . लगभग सौ से भी अधिक अवार्ड व सम्मान से नवाजे जा चुके रवि किशन ने अपने इस अवार्ड को अपने समर्थको को समर्पित करते हुए कहा की मेरी मेहनत , मेरे माता पिता के आशीर्वाद और समर्थको के प्यार से ही आज उन्हें हर मंच पर सम्मानित किया जा रहा है.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें