मंगलवार, मई 31, 2011

बिहार में त्रिनेत्र की धूम


कैमरा मेन से निर्देशक बने शाद कुमार की पहली फिल्म त्रिनेत्र बिहार में इसी शुक्रवार रिलीज़ हुई है और जिसे काफी अच्छी शुरुवात मिली है । बिहार के सिनेमाघरों में मह्लियो की भी भारी भीड़ नज़र आ रही है .
नारी प्रताड़ना और दहेज के लिए होते रहे उत्पीड़न के खिलाफ आवाज़ बुलंद करने वाली इस फिल्म में विनय आनंद, पंकज केसरी, विजय लाल यादव, धर्मेश, रूबी सिंह, नंदिनी सिंह, पूनम सागर,सीमा पाण्डेय , पूजा सिंह व समर्थ चतुर्वेदी के अलावा अमृतपाल, जीतेन्द्र सिंह, राकेश पांडे सीमा सिंह और सपना भी हैं भी नजर आयेंगे। ‘त्रिनेत्र’ में दहेज की समस्या को गंभीरता से उठाया गया है और इससे मुक्ति पाने की जरूरत पर बल दिया गया है। फिल्म के लेखक संतोष मिश्र, सह-निर्माता बानो अली और जीतेन्द्र सिंह और प्रस्तुतकर्ता राज चोपड़ा हैं। इस फिल्म में विनय आनंद की नायिका हैं नंदिनी सिंह, जो पहली बार भोजपुरी फिल्मी पर्दे पर नजर आई हैं ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें