शनिवार, मई 14, 2011

डॉक्टर सुनिल की ‘‘घायल योद्धा’’


भोजपुरी फिल्मों के मशहुर निर्माता, बिजेम्पा अध्यक्ष डॉक्टर सुनिल कुमार भोजपुरिया पर्दे पर एक बार फिर से धमाल मचाने को तैयार हैं। उनकी नई फिल्म ‘‘घायल योद्धा’’ अब प्रदर्शन को तैयार है। विजय लक्ष्मी इंटरनेशनल के बैनर तले बनी ‘‘घायल योद्धा’’ औरत के बदले की कहानी है। ‘‘घायल योद्धा’’ कहानी है एक ऐसे दबंग खलनायक आर. डी. एक्स. की जिसका पेशा गुडांगर्दी है और कानून उसका खिलौना है। उसी शहर में एक ईमानदार एस.पी. भगत सिंह की पोस्टिंग होती है, जिसने आर. डी. एक्स का पूरा धंधा चैपट करके उसको लाकअप में बंद कर दिया है। आर. डी. एक्स. लाकअप से छुटकर एस. पी. भगत सिंह की हत्या कर देता है और उसकी पत्नी गायत्री के साथ बलात्कार करता है। गायत्री आर. डी. एक्स. से अपने पति की हत्या तथा अपनी इज्जत का बदला लेने के लिए अपनी औलाद अर्जुन को फौलाद बनाती है और कैसे अर्जुन आर. डी. एक्स. व उसके साम्राज्य को नाश करता है और अपने बाप की हत्या व माँ की इज्जत का बदला लेता है यही फिल्म का क्लाईमेक्स है। भोजपुरिया पर्दे पर ‘‘कुली’’, ‘‘चाचा भतिजा’’ व पिछले वर्ष की सबसे बड़ी हिट ‘‘दामिनी’’ जैसे ब्लाॅकबस्टर्स दे चुके डाॅ. सुनील कुमार इस फिल्म से भोजपुरी पर्दे पर नये नायक बाबूशान व नई नायिका रिया को प्रस्तुत कर रहे है। फिल्म में अन्य प्रमुख भुमिकाओं में अपराजिता, पंकज कुमार, मिहीर दास, सुशील सिंह, अयाज खान, किटू, सुरेश दूबे, आनंद मोहन, प्रमोद गोस्वामी, मधु अलिशा चैधरी और शाहबाज खान हैं। फिल्म में रानी चटर्जी व गुंजन कपूर पर दिलकश आईटम सांग फिल्माया गया है। फिल्म के निर्देशन की कमान संभाली है बाली ने। फिल्म में 11 मधुर गाने है जिसे लिखा है श्याम देहाती व प्यारे लाल यादव ने वहीं संगीत दिया मधुकर आनंद ने। फिल्म के प्रस्तुतकर्ता अनिल कुमार है। फिल्म के लेखक मनोज नारायण, छायांकन रवि चंदन, नृत्य एन्थोनी, मारधाड़ रियाज सुल्तान है। फिल्म का प्रदर्शन इसी माह होगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें