सोमवार, मई 31, 2010

मराठी माणूस ने दिलाया भोजपुरी को सम्मान


मुंबई में भले ही नफ़रत की राज निति चल रही हो, मराठी - भोजपुरी के नाम पर विवाद बनाया जा रहा हो लेकिन भोजपुरी फिल्म जगत को विश्व स्तर पर सम्मान दिलाने का काम किया है एक मराठी माणूस ने। जी हां मराठी के फिल्म मेकर बानकृशन कदम के सुपुत्र सुपुत्र सुधीर कदम जो आई.आई.टी से पास आऊट इंजीनियर हैं होलीवूड से लौटने के बाद सीधे भोजपुरी फिल्म निर्माण में भिड़ गए। उनकी पहली भोजपुरी फिल्म ‘‘जला देब दुनिया तोहरा प्यार में’’ है और निर्देशक है धीरज कुमार। अन्तर्राष्ट्रीय फिल्मोत्सवों में प्रशंसित ‘‘फोर्चून टेलर’’ के निर्माता सुधीर कदम ने अंग्रेजी के पश्चात् हिन्दी, मराठी न बनाकर सीधे भोजपुरी फिल्म बना डाली , यही नहीं इस फिल्म को कान फेस्टिवल में शामिल तो किया ही गया साथ ही ये फिल्म भोजपुरी की पहली फिल्म है जिसका प्रदर्शन हिन्दुस्तान के साथ साथ अमेरिका, ब्राज़ील,सहित दुनिया के पांच देशो में किया जा रहा है। भोजपुरी के सदाबहार सुपर स्टार रवि किशन अभिनीत इस फिल्म के बाद वे अघोरी में फ्रॉम बनारस नाम की अंग्रेजी फिल्म बना रहे हैं जिसमे रविकिशन अघोरी की भूमिका में हैं। इस फिल्म का निर्देशन तेजस्वी कदम व विक्टोरिया सेगी कर रही है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें