रविवार, मई 02, 2010

दक्षिण पहुचे भोजपुरिया वीरप्पन


एक वीरप्पन था कुख्यात चन्दन तस्कर जो तमिलनाडु के मदुमलाई के जंगल में अपना साम्राज्य चलाता था। सामान्य कद काठी के वीरप्पन की पहचान थी उनकी कड़क दार मूछ । एक वीरप्पन है अपनी भोजपुरी फिल्म जगत में जिसकी कद काठी भी असली वीरप्पन जैसा ही है सिर्फ रंग में अंतर है , कभी इनकी भी पहचान वीरप्पन छाप मूछ से ही होती थी, लेकिन वीरप्पन के अंत के साथ साथ इन्होने भी अपनी कड़क दार मूछ का अंत कर लिया है। अब खबर ये है की अपने भोजपुरिया वीरप्पन ने दक्षिण का रूख कर लिया है। आप सोच रहे होंगे की क्या अपने भोजपुरिया वीरप्पन असली वीरप्पन की खाली जगह को भरने गया है ? बिल्कुल नहीं असली वीरप्पन तस्कर था और भोजपुरिया वीरप्पन एक कलाकार । यानी अपने भोजपुरिया वीरप्पन अभिनय के इरादे से ही दक्षिण गए है। जी हाँ , वीरप्पन उर्फ़ विकास सिंह जल्द ही नज़र आयेंगे दक्षिण के निर्माता बी0 ओबूल सुब्बा रेड्डी की फिल्म मर्द नंबर वन में । इस फिल्म में वो मुख्या खलनायक की भूमिका में है। उत्साहित विकास सिंह कहते हैं आज सब कुछ मानो सपना सा लगता है। यादो के भंवर में खोये विकास बताते हैं की मेरा भोजपुरी जगत का सफ़र शुरु हुआ ट्रेन के जनरल टिकट से और मैं गांव पंहुचा तो जेट लाईट फ्लाइट से और ये सब संभव हुआ है भगवान् तुल्य मनोज भैया की वजह से । जी हां बिहार के सिवान में बसंतपुर बड़का गांव निवासी विकास सिंह भोजपुरी फिल्मों के मेगा स्टार मनोज तिवारी के बिजनेस मैनेजर भी हैं । विकास सिंह मुंबई आये वह भी मां की डांट सुनकर। मां ने कहा था या तो गुटका छोड़ दो या फिर घर छोड़ दो। गुटका का नशा ऐसा था कि विकास ने घर छोड़ दिया मगर गुटका नहीं छोड़ा। ट्रेन के सामान्य टिकट से मुंबई आये विकास ने पान बेचने का धंधा किया और साथ में गुटका भी बेचा। भोजपुरिया मेगा स्टार मनोज तिवारी ने विकास को देखा तो कहा तुम्हें तो एक्टिंग करना चाहिए। बस गुटका और गुटका का कारोबार छोड़ विकास एक्टिंग की और चले आये। विकास ने हाल ही में एक गुटका कंपनी के लिए एड किया वह भी तब जब उन्होंने गुटका खाना बंद कर दिया था। अमिताभ बच्चन और मनोज तिवारी के साथ फिल्म ‘गंगा’ और ‘गंगोत्री’ करनेवाले विकास ने ‘बलमा 420’, ‘पप्पू के प्यार हो गइल’, ‘ए भौजी के सिस्टर’, ‘ठेला नं. 501’, ‘हनुमान भक्त हवलदार’, ‘जनम-जनम के साथ’, ‘मुन्ना पान्डे बेरोजगार’ सहित कई फिल्मों में काम किया है। उनकी आनेवाली फिल्में हैं ‘भोजपुरिया डान’, ‘एलान’, ‘लाल लुग्गा’ आदि।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें