भोजपुरी फिल्मो के लोकप्रिय एक्शन स्टार अजय दीक्षित का जलवा जल्द ही उनकी तीन अलग अलग फिल्मो में नज़र आने वाला है. अप्रैल और मई महीने में उनकी मुख्य भूमिका वाली तीन फिल्मे रिलीज़ हो रही है और तीनो ही फिल्मो में उनकी भूमिका एक जैसी नहीं है.
बेटवा बाहुबली जैसी सुपर हिट फिल्म से अपनी कैरियर की शुरुवात करने वाले और पहली ही फिल्म में सर्वश्रेष्ठ नवोदित अभिनेता का खिताब पा चुके भोजपुरी फिल्म जगत के व्यस्त सितारों में से एक अजय दीक्षित की आगामी आठ अप्रैल को रिलीज़ होने वाली फिल्म का नाम है करेंट मारे गोरिया . इस फिल्म में वो एक इमानदार पुलिस अधिकारी की भूमिका में हैं. कश्मीर की खुबसूरत वादियों में फिल्माई गयी इस फिल्म में उनके ओपोजिट हैं महक मल्होत्रा. अजय दीक्षित की आगामी फिल्म है पापी के पाप काहे गंगा धोये.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें