बुधवार, मार्च 16, 2011

रविकिशन और रिंकू में हुआ प्यार


गोरखपुर : दिन मंगलवार। स्थान रामगढ़ ताल के किनारे का वाटर पार्क। पानी का फव्वारा और बगल में निर्माता डा.विजाहत करीम की पहली निर्माणाधीन भोजपुरी फिल्म केहू हमसे जीत ना पाई, का एक रोमांटिक सीन। दृश्य के मुताबिक भोजपुरी के मेगा स्टार रवि किशन शुक्ल और भोजपुरी फिल्मों की नायिका रिंकू घोष प्यार में डूबे हुए हैं। नागरा पर संगीतकार सतीश अजय द्वारा संगीतबद्ध किया गया गाना..जींस के ऊपर टाइट कुर्ती, टूटे ना बटनियां.. पर कोरियोग्राफर राम देवन के निर्देशन पर रवि और रिंकू ने एक दूसरे में डूब कर प्यार के गीत गाए। सुबह करीब सात बजे से शुरू हुई शूटिंग करीब एक बजे तक चलती रही। इसी गीत को शूट करने में पूरी टीम लगी रही। रवि और रिंकू के प्यार के उत्तेजक सीन को कैमरे में कैद करने में शूटिंग टीम को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था क्योंकि शूटिंग देखने आये दर्शक बार-बार व्यवधान बन जा रहे थे। बाद में दर्शकों को हटा कर वाटर पार्क में पानी के भीतर जलक्रीड़ा करते हुए रिंकू और रवि किशन पर दृश्य फिल्माया गया। शूटिंग से खाली होने के बाद रवि किशन ने कहा कि शूटिंग के दौरान मैं पूरी तरह सीन में डूब जाता हूं तभी रिजल्ट मिल पाता है। आखिर हमें तीन घंटा दर्शकों को सिनेमा हाल में बांधे रखना होता है। फिल्म के लेखक और निर्देशक एम.आई.राज ने कहा कि यह फिल्म देश भक्ति पर आधारित है। रवि किशन फौज का कमांडर है जो देश के दुश्मनों से लड़ने के लिए गांव के नौजवानों की एक फौज तैयार करता है। रिंकू घोष कर्नल की बेटी है जो रविकिशन से प्यार करने लगती है। बाद में रिंकू भी रवि के मिशन में शामिल हो जाती है और सभी मिलकर देश के दुश्मनों का सफाया करते हैं। फिल्म निर्माता डा. विजाहत करीम ने जागरण से बातचीत में कहा कि इस फिल्म की शूटिंग समाप्त होने के बाद वह दूसरी भोजपुरी फिल्म की शूटिंग की तैयारी करेंगे।
Courtsey - धर्मेन्द्र कुमार पाण्डेय ( Dainik Jagran )

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें