बुधवार, मार्च 16, 2011

भोजपुरी फिल्मो को मिला ओवरसीज मार्केट


इरोज ने किया रवि किशन से गठजोड़

भोजपुरी फिल्मो के पचास साल के इतिहास में पहली बार भोजपुरी फिल्मो को अंतररास्ट्रीय स्तर पर प्रदर्शित होने का मौका मिलने जा रहा है. हिंदी फिल्मो के निर्माण व वितरण की प्रसिद्द कंपनी इरोस इंटर नेशनल ने भोजपुरी फिल्मो को ओवरसीज मार्केट उपलब्ध कराने की दिशा में कदम बढ़ाते हुए भोजपुरी फिल्मो के सदाबहार सुपर स्टार रवि किशन से गठजोड़ किया है . जिस फिल्म के साथ इसकी शुरुवात हो रही है वो फिल्म है निर्माता अनिल सिंह व निर्देशक बबलू सोनी की फिल्म सत्यमेव जयते .
उल्लेखनीय है की अब तक विदेशो में भोजपुरी फिल्मो का प्रदर्शन यदा कदा निर्माताओ के व्यतिगत प्रयास से ही होती रहती थी, वो भी किसी एक देश में ही एकाध दिन के लिए ही, लेकिन इरोस इंटर नेशनल ने अब भोजपुरी फिल्मो को व्यापक स्तर पर विदेशो में फैलाने का जिम्मा लिया है. और इसके लिए लगभग १२ देशो का चयन किया है जहां भोजपुरी फिल्मे लगेंगी . इरोस की प्राथमिकता भोजपुरी फिल्मो को फिजी, सूरीनाम , गुयाना, मौरीशस , बेंकोक आदि देशो में प्रदर्शित करने की है. इन देशो में भोजपुरी भाषा भाषी की संख्या काफी है. सत्यमेव जयते के बाद रवि किशन की अन्य फिल्मो को भी ओवरसीज मार्केट उपलब्ध कराया जायेगा. सुपर स्टार रवि किशन ने इस पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा है की इरोस के इस फैसले से भोजपुरी फिल्मो के बाज़ार को एक नया द्वार खुल रहा है जिसका फायदा विदेश में रह रहे उन लोगो को मिलेगा जो चाह कर भी भोजपुरी फिल्म नहीं देख पते हैं. उन्होंने कहा की इरोस ने भोजपुरी फिल्म जगत को विदेशी प्लेटफॉर्म मुहैया करा कर फिल्म जगत को बड़ी सौगात दी है.

1 टिप्पणी: