गुरुवार, मार्च 03, 2011

ठाकुरों के दबंगई की दास्ताँ - ‘‘लल्लू बिहारी’’


सदियों से यह चला आ रहा है कि अमीर आदमी हमेशा गरीब आदमी का शोषण करता है। ‘पराग फिल्म्स’ के बैनर तले बनी फिल्म ‘‘लल्लू बिहारी’’ की कहानी भी कूछ ऐसी ही है लेकिन उस कहानी में थोड़ा ट्विस्ट है। ठाकूर प्रताप सिंह जिसका किरदार राकेश पाण्डे ने निभाया है उनका चारों तरफ काफी बोलबाला है। वह काफी दबंग किस्म का है और अपनी दबंगई से गांव वालों पर काफी जुल्म करता है। अपनी दबंगई के चलते ठाकुर एक ग़रीब किसान राम सिंह की हत्या करवा देता है। राम सिंह की हत्या के बाद उसकी पत्नी रुक्मिणी और बेटा लल्लू अकेले रह जाते हैं। फिल्म में लल्लू का किरदार आलोक झा ने निभाया है। ठाकुर के बड़े बेटे बिहारी सिंह जिसका किरदार बल्लू सिंह ने निभाया है को जब पता चलता है कि उसके बाप ने गरीब किसान राम सिंह की हत्या करवा दी है तो वह उसकी विधवा पत्नी रुक्मिणी और बेटे की मदद करता है। धीरे-धीरे लल्लू और बिहारी के बीच दोस्ती हो जाती है, जिसे ठाकुर पसंद नहीं करता। इन दोनों की दोस्ती को तोड़ने के लिए क्या-क्या कारनामे ठाकुर करता है, यह फिल्म का हाईलाइट है। फिल्म में नायक है तो नायिका भी होगी जो नायक पर दिलो जान छिड़ानके के अलावा उन्हें कई मुसीबतों से बचाती भी है। बहरहाल इस फिल्म के निर्माता-निर्देशक पी. राजकुमार हैं। फिल्म की कथा और पटकथा राजीव झा ने लिखी है। फिल्म के संगीतकार बैजू बंशी हैं तो गीत लिखे हैं संजय स्नेही और अशोक सिन्हा ने। फिल्म के छायाकार राज खिलनानी, संपादक अरविन्द, कला प्रवीन, फाइट मास्टर संजय और सह-निर्माता रवीन्द्र शरण और ओम प्रकाश शर्मा हैं। इस फिल्म में राकेश पाण्डे, आलोक झा, बल्लू सिंह, शुभम, रस राज, तन्नुश्री, रेखा वर्मा, प्रीती शर्मा, अंशु तिवारी, सर्वजीत रणेश्वर राय, विजय विक्टर, संतोश, महेश, विनोद सिंह, बाल कलाकार शीला सिंह, राजा स्वराज और गोवर्धन की प्रमुख भूमिकाएं हैं। इस फिल्म में दस गीत हैं जिन्हें मो. अजीज, इंदू सोनाली, विनोद राठौर, बब्लू सिंह, खुशबू जैन, अनुपमा देशपांडे, सोरेन भट्ट और एस.के. दीपक ने गाये हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें