
डांस रियलिटी शो होस्ट करेंगे रवि किशन
भोजपुरी फिल्मो के सदाबहार सुपर स्टार रवि किशन जल्द ही एक डांस रियलिटी शो में बतौर होस्ट नज़र आने वाले हैं. महुआ टीवी पर शुरू हो रहे इस अनोखे रियलिटी शो का नाम है ‘‘नाच नचईया धूम मचईया’’। इस शो की विशेषता यह है की भोजपुरी फिल्म जगत की दस बड़ी अदाकारा इसमें बतौर प्रतियोगी हिस्सा लेंगी और अलग अलग शहरो में ऑडिशन लेकर अपने डांस पार्टनर का चुनाव करेंगी. महुआ टीवी इस शो के माध्यम से । इस शो में भोजपुरी की स्टार अदाकारा रिकुं घोष, अक्षरा सिंह, गुंजन पंत, स्मृति सिन्हा, उर्वशी चैधरी, संगीता तिवारी, क्रिशा खण्डेलवाल, लवी रोहतगी, मिस जम्मू अनारा गुप्ता व आईटम गर्ल सीमा सिंह अपने डांस पार्टनर के साथ जोड़ी बना कर प्रतियोगिता करेगी। इस शो में अपने डांस पाटनर्स की खोज के लिए अभिनेत्रियाँ 29 जुलाई से बिहार, यु. पी. व झारखण्ड के प्रमुख शहरों में जा रही हैं। रवि किशन के अनुसार ‘‘नाच नचईया धूम मचईया’’ आम डांस रिय्लिती शो से हटकर है जिससे बिहार उत्तर प्रदेश के आम प्रतिभाशाली लडको को अपनी प्रतिभा दिखाने के लिए एक नया मंच देगा.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें