मंगलवार, जुलाई 19, 2011

‘‘महुआ’’ पर ‘‘सेनूर माँग टिकुली’’


भोजपुरिया दर्शकों के एकमात्र मनोरंजक चैनल महुआ टी. वी. पर 18 जुलाई से सोमवार से शुक्रवार रात्रि 8 बजे नया धारावाहिक शुरू हो चुका है ‘‘सेनुर मांग टिकुली’’। इस धारावाहिक का निर्माण मशहूर टेलीविजन शो निर्माण कंपनी बालाजी टेलीफिल्मस् ने किया है। यह पहला अवसर है जब टेलीविजन क्वीन एकता कपूर की कंपनी बालाजी ने भोजपुरी धारावाहिक का निर्माण किया है। ‘‘सेनुर मांग टिकुली’’ दो विभिन्न विचारधाराओं वाली लड़की इंदिरा और शालिनी की कहानी है। इस धारावाहिक में इंदिरा और शालिनी के नजरिये से बिहार की सभ्यता व संस्कृति दिखायी गयी है। इंदिरा व शालिनी बचपन की दोस्त हैं। इंदिरा पटना में जन्मी व पली बढ़ी है, लेकिन वह हमेशा विदेश जाने की सोचती है। वह अपनी सभ्यता व संस्कृति को भूलकर माॅडर्न जीवन जीना चाहती है। वहीं दूसरी तरफ शालिनी जो अमेरिका में जन्मी व पली बढी है अपने सभ्यता और संस्कृति की खोज में भारत आती है। कहानी आगे बढ़ती है जब इंदिरा व शालिनी साथ मिलकर उन्हें जीवन में क्या चाहिए के खोज मे ंनिकलती हैं। उनके खोज के दौरान उनकी मुलाकात ईश्वर नामक युवक से होती है, जो बिहार का रहने वाला है और अपनी सभ्यता-संस्कृति से जुड़ा हुआ है। लेकिन उसके ख्यालात माॅडर्न हैं। कहानी में मोड़ उस वक्त आता है जब दोना लड़कियाँ ईश्वर से ही प्यार कर बैठती हैं। इस धारावाहिक के निर्देशक हैं वरूण सिंह। धारावाहिक में इंदिरा की भूमिका में अंकिता दूबे, शालिनी की भूमिका में नैना वहीं ईश्वर की भूमिका में प्रिय रंजन हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें