शुक्रवार, जुलाई 15, 2011

ससुरो कब्बो दामाद रहल


छोटे परदे पर जहाँ सास बहु अपना कमाल दिखा रही है वहीँ भोजपुरिया परदे पर ससुर - दामाद अपना कमाल दिखाने वाले हैं . जी हाँ शिव बम पिक्चर्स के बैनर तले निर्माता शिव कुमार एस. गुप्ता व निर्देशक शैलेश श्रीवास्तव की फिल्म ससुरो कब्बो दामाद रहल में ससुर दामाद की नोक झोक का रोमांचक पहलू उजागर किया गया है. दामाद की भूमिका में हैं प्रसिद्द गायक अभिनेता गुड्डू रंगीला जबकि ससुर की भूमिका में हैं आनंद मोहन . गुड्डू की प्रेमिका फिर पत्नी की भूमिका में हैं संगीता तिवारी . फिल्म में शक्ति कपूर भी एक अहम भूमिका में हैं जो एक नौटंकी के मनेजर बने हैं . फिल्म में पूनम सागर, ज़फर खान, राजन मोदी, शिवकुमार एस. गुप्ता, मोतीलाल यादव, कोमल आर्य, शेला खान भी अहम् किरदार में हैं. ससुरो कब्बो दामाद में तीन आइटम नंबर है जिन्हें सीमा सिंह व पूनम गौतम पर फिल्माया गया है. निर्माता शिव कुमार एस. गुप्ता के अनुसार ससुरो कब्बो दामाद रहल पूरी तरह से एक मसाला फिल्म है जिसमे मनोरंजन का हर रंग भरा गया है . गुड्डू रंगीला के अनुसार उनकी भूमिका एक ऐसे दामाद की है जो अपने ससुर की आँखे खोलने के लिए उन्हें परेशान करता है और यह बताने में सफल हो जाता है की अच्छाई की राह पर चल कर इंसान अपनी मंजिल पा सकता है. अमन शलोक की संगीत से सजी इस फिल्म के गीतकार अशोक शिवपुरी, अमरेन्द्र अर्पण व अरविन्द तिवारी है. फिल्म के सह निर्माता राजेश जयसवाल व जलधारी यादव है. फिल्म की कहानी व संवाद लिखी है विनोद मिश्रा ने, कोरियो ग्राफर हैं भूपी व ज्ञान सिंह . छायांकन जयंतो घोष का है जबकि कार्यकारी निर्माता ज़फर खान है. फिलहाल फिल्म के पोस्ट प्रोदाक्षण का काम चल रहा है और दुर्गा पूजा पर फिल्म दर्शको के समक्ष होगी.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें