रविवार, जुलाई 24, 2011

रवि किशन की मेराथन पारी


भोजपुरी फिल्मो के सदाबहार सुपर स्टार कहे जाने वाले रवि किशन अपने अभिनय और काम के प्रति अपनी इमानदारी व लगन के लिए जाने जाते हैं , वैसे तो इसके कई उदहारण हैं लेकिन हाल में में उन्होंने एक और उदहारण पेश किया. रवि किशन इन दिनों तनु वेड्स मनु जैसी सफल फिल्म बना चुके विनोद बच्चन की आगामी फिल्म जिला गाज़ियवाद की शूटिंग मुंबई से लगभग पांच सौ किलोमीटर दूर पंचगनी में कर रहे हैं. दो दिन पूर्व दिन में शूटिंग समाप्त कर वो सड़क मार्ग से सीधे मुंबई पहुचे और बिना घर गए सबसे पहले उन्होंने अगले महीने रिलीज़ हो रही अपनी भोजपुरी फिल्म पियवा बड़ा सतावेला की डबिंग पूरी की फिर सैफ अली खान की होम प्रोडक्शन की फिल्म एजेंट विनोद की शूटिंग फिल्म सिटी में कर वापस पंचगनी के लिए रवाना हो गए और नियत समय पर पुनः जिला गाजियावाद की शूटिंग स्थल पर पहुच गए . इस तरह उन्होंने ३६ घंटो में से पंद्रह घंटे सफ़र और शेष घंटे शूटिंग व डबिंग में बिताये. रवि किशन के अनुसार कलाकारों के वक़्त पर पहला अधिकार उनके निर्माता निर्देशकों का होता है क्योंकि वो कलाकारों पर ढेर सारा पैसा लगाये होते हैं इसीलिए कलाकार को भी चाहिए की वो उनका काम समय पर पूरा करें ताकि उन्हें नुक्सान न हो.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें