
हिंदी फिल्मो के जाने माने अभिनेता सन्नी देओल और भोजपुरी फिल्मो के सुपर स्टार रवि किशन सोमवार से बनारस की गलियों और घाटो पर चहलकदमी करते नज़र आयेंगे. जी हाँ डॉ. चंद्रप्रकाश दवेदी की फिल्म मोहल्ला अस्सी की शूटिंग के सिलसिले में दोनों अभिनेता पूरी यूनिट के साथ सोमवार से बनारस प्रवास पर हैं. प्रोफ़ेसर काशीनाथ सिंह के उपन्यास काशी का अस्सी पर आधारित फिल्म मोहल्ला अस्सी की शूटिंग सोमवार से बनारस में शुरू हो रही है . इस फिल्म में जहाँ सन्नी देओल पाण्डेय की भूमिका में हैं वहीँ रवि किशन तन्नी गुरु की भूमिका में नज़र आने वाले हैं. फिल्म में मुकेश तिवारी, सौरभ शुक्ला, दयाशंकर पांडेय, माही गिल सऱीखे कलाकार भी हैं। सनी देओल पांडेय की भूमिका में काशी की मस्ती में रचते-बसते नजर आएंगे। वाराणसी की मस्तमौला जीवन शैली पर केंद्रित और फक्कड़ी को परिभाषित करने वाले अपने इस उपन्यास के फिल्मांकन पर प्रो. काशीनाथ सिंह सहित पूरे बनारस वासी खासे उत्साहित हैं। इस फिल्म की खास बात यह होगी कि नायकों के नाम भी वही रहेंगे जो उपन्यास में चरित्रों के नाम हैं। भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार रहते हुए श्याम बेनेगल की वेलकम टु सज्जनपुर, मणिरत्नम की रावण सरीखी फिल्म में अपनी जोरदार भूमिका को प्रतिष्ठापित करने वाले रविकिशन इस फिल्म को लेकर भावुक भी हैं और रोमांचित भी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें