शुक्रवार, फ़रवरी 18, 2011

फ्रंटलाईन ग्रुप की टीम में लालू के बेटे तपस्वी


आई पी एल के तर्ज पर झारखण्ड क्रिकेट एशोसिएशन द्वारा आयोजित झारखण्ड प्रिमीयर लीग में फ्रंटलाईन ग्रुप की जमशेदपुर जाबाज टीम से पूर्व मुख्यमंत्री श्री लालू प्रसाद और राबड़ी देवी के पुत्र तेजस्वी प्रसाद यादव चैके छक्के लगायेंगे। फ्रंटलाइन ग्रुप ने सर्वाधिक बोली लगाकर उन्हें अपनी टीम में शामिल किया है। साथ ही पटना मध्य से भाजपा के विधायक अरूण कुमार सिन्हा के सुपुत्र आशीष सिन्हा भी इसी टीम के लिए मैदान में उतरेंगे। इसकी जानकारी देते हुए फ्रंटलाइन ग्रुप के एम.डी. नरेन्द्र सिंह ने बताया कि हमारी टीम का नाम भले हीं जमशेदपुर जांबाज हो मगर इसमें अधिकतर खिलाड़ी बिहार के हैं। उन्होंने बताया कि बिहार में खेल का माहौल नहीं है। न तो अंतर्राष्ट्रीय स्तर के स्टेडियम है और न ही बीसीसीआई की मान्यता। इस कारण सूबे के अधिकतर क्रिकेट खिलाड़ियों को प्लेटफार्म नहीं मिल पा रहा है। फ्रंटलाइन ग्रुप ने जमशेदपुर जांबाज टीम के जरिये ऐसे खिलाड़ियों को मौका देने का फैसला लिया है। उन्होंने दावा किया कि हमारी टीम के 4-5 खिलाड़ी काफी अच्छे है जो भविष्य में अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर भी खेल सकते है। लालू प्रसाद के बेटे के बाबत नरेन्द्र सिंह ने बताया कि उनका चयन उनके परफामेंस के आधार पर हुआ है। वे काफी अच्छी बल्लेबाजी करते है। इसके पहले वह आईपीएल में दिल्ली डेयरडेविल्स का हिस्सा रह चुके है। ऐसे में उनके आने से टीम को मजबूती मिली है। रणजी के स्टार खिलाड़ी रहे मिहिर दिवाकर टीम का प्रतिनिधित्व करेंगे। टीम में 12 खिलाड़ी बिहार के है जिनमे सुजीत झा, रोहन मिश्रा, विनित शर्मा, रोहित राज, जसकरण सिंह, निखिल सिंह आदि शामिल है। जीपीएल के अन्य टीमों में रांची रेंजर्स, धनबाद डायमंड, बोकारो बुल्स और सिंहभूम शेर शामिल है। बिहार में क्रिकेट लीग आयोजित कराने के बाबत श्री सिंह ने कहा कि अगर राज्य सरकार हमे अच्छी ग्राउंड सुविधा मुहैया कराये तो हम पटना में 8 देशों का अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैच आयोजित कराने के इच्छुक है। इसके लिए श्रीलंका, बांग्लादेश, केन्या आदि टीमों के खिलाड़ियों से बात भी हो चुकी है। श्री सिंह ने बताया कि हमारी टीम के समर्थन में भोजपुरिया सुपर स्टार मनोज तिवारी, अभिनेत्री संभावना सेठ के अवाला अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट खिलाड़ी प्रवीण कुमार, आरपी सिंह आदि खिलाड़ी स्टेडियम में मौजूद रहेंगे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें