गुरुवार, फ़रवरी 03, 2011

मनोज तिवारी, उत्तम कुमार की फिल्म ‘सामनेवाली से नैना चार हो गईल’ का मुहूर्त


भोजपुरी फिल्मों के इतिहास में पहली बार चाचा और भतीजा एक साथ सिल्वर स्क्रीन पर बतौर नायक बने नजर आयेंगे फिल्म का नाम है ‘सामने वाली से नैना चार हो गईल’। जी हां! भोजपुरी फिल्मों के मेगा स्टार मनोज तिवारी तथा उनके भतीजे उत्तम कुमार को एक साथ बतौर नायक लाकर इतिहास बनाने जा रहे हैं चर्चित फिल्मकार रमेश नैयर अपनी फिल्म ‘सामने वाली से नैना चार हो गईल’ के ज़रिये। इस फिल्म में चाचा और भतीजा की नायिकाएं होंगी नवोदित नायिका लीजा मलिक और अनुमिता सुमन तथा साथ में होंगे दमदार कलाकार शक्ति कपूर, मनोज टाईगर, संजय पांडेय, अवधेश मिश्रा, विकास सिंह व बृजेश त्रिपाठी। इस फिल्म को निर्देशित करेंगे चर्चित निर्देशक हैरी फर्नांडीज। पवन शिवम् प्रोडक्शन के बैनर तले बन रही इस फिल्म के एसोसिएट प्रोड्यूसर हैं कमलेश मेहता, मनोज सेंगल और नरोत्तम नैयर। जबकि गीतकार प्रमोद पाण्डे, संगीतकार लाल सिन्हा और फिल्म के लेखक हैं सुरेन्द्र मिश्रा। ‘सामने वाली से नैना चार हो गईल’ का शानदार मुहूर्त मुंबई के जुहू स्थित पांच सितारा होटल नोवाटेल में किया गया तो निर्माता रमेश नैयर एवं उनकी फिल्म की पूरी टीम को बधाई देने भोजपुरी के साथ हिन्दी इण्डस्ट्रीज के दिग्गज भी जमा हो गये। रमेश नैयर तथा मनोज तिवारी को बधाई देनेवालों में लारेंस डिसूजा, शकील नूरानी, प्रेम चोपड़ा, के.सी. बोकाडिया, सावन कुमार, शक्ति कपूर, टीनू वर्मा, अभय सिन्हा, असलम शेख, मधुसूदन शर्मा, पवन शर्मा, राजकुमार पाण्डेय, एडवोकेट नागेश मिश्रा, धीरज कुमार, कुमार मोहन, शेफाली सक्सेना, उर्वशी चैधरी, उर्मिला, निशा तथा अन्य शामिल थे। इस अवसर पर क्लैप दिया जाने माने निर्देशक लारेंस डिसूजा ने, कैमरा आॅन किया शक्ति कपूर ने, नारियल फोड़ा टीनू वर्मा ने और मुहूर्त शाॅट मेगा स्टार मनोज तिवारी, लिजा मलिक और अनुमिता सुमन पर फिल्माया गया। संचालन किया प्रेम भाटिया ने। इस अवसर रमेश नैयर ने कहा कि यह फिल्म उनका ड्रीम प्रोजेक्ट है। उन्होंने फिल्म के निर्देशक हैरी फर्नांडीज तथा नायक मनोज तिवारी की जमकर तारीफ की और कहा कि ‘सामने वाली से नैना चार हो गईल’ एक इतिहास बनायेगी। फिल्म के निर्देशक हैरी फर्नांडीस ने मनोज तिवारी तथा रमेश नैयर की तारीफ की और कहा कि ‘सामने वाली से नैना चार हो गईल’ की टीम भोजपुरी की एक बेस्ट टीम है। भोजपुरी मेगा स्टार मनोज तिवारी ने इस अवसर पर कहा कि रमेश नैयर, हैरी फर्नांडीज की टीम एक और बेहतरीन भोजपुरी सिनेमा का सपना साकार करने जा रही है। मनोज तिवारी ने अपने भतीजे उत्तम कुमार का हौसला बढ़ाया और कहा कि सिनेमा में आपको एक नया मुकाम बनाना है और हमारा नाम रोशन करना है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें