गुरुवार, फ़रवरी 17, 2011

रवि किशन कि दरियादिली


जब भी भोजपुरी फिल्मो कि आती है तब पिछले दस साल से भोजपुरी फिल्मो में अपना जलवा बिखेर रहे भोजपुरी फिल्मो के सदाबहार सुपर स्टार रवि किशन अग्रीम पंक्ति में खड़े रहते हैं, चाहे उसके लिए उन्हें जो भी नुकसान उठाना पड़े उसके लिए तैयार रहते हैं. सोलह फरबरी को भी कुछ ऐसा ही हुआ . यह सर्व विदित है कि रवि किशन आज कि तारीख में ग्लेमर वर्ल्ड के सबसे व्यस्त सितारे हैं और उनकी आने वाली फिल्मो कि संख्या लगभग पचास तक पहुच गयी है. जाहिर है उनके पास वक़्त का भी अभाव रहता होगा. पिछले कई महीनो से निरंतर शूटिंग कर रहे रवि किशन ने पचास भोजपुरी सिनेमा के पचास वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में एफएमसीसीए द्वारा आयोजित तीन दिवसीय स्वर्णिम भोजपुरी समारोह के समापन समारोह में भाग लेकर आयोजको तक को चौका दिया. इस समारोह में भाग लेने के लिए रवि किशन ने ना सिर्फ अपनी फिल्म कि दो दिन कि शूटिंग भी रद्द कि बल्कि अपने खर्चे पर मुंबई से पटना गए और समारोह का हिस्सा बने. रवि किशन के अनुसार आज उन्हें जो कुछ भी हासिल हुआ है वो भोजपुरी कि ही बदौलत हासिल हुआ है. आज हिंदी फिल्मो के बड़े बड़े दिग्गज आज अगर उन्हें सम्मान देते हैं और अपनी फिल्म के अभिनय का मौका देते हैं तो वो इसीलिए क्योंकि वो एक बड़े इलाके के फिल्म जगत का प्रतिनिधित्व करते हैं. समापन समारोह में रवि किशन को सम्मानित भी किया गया . बहरहाल रवि किशन ने एक बार फिर से साबित कर दिया है कि वो भोजपुरी के लिए हर संभव अपना योगदान देंगे .

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें