बुधवार, अप्रैल 22, 2009

भोजपुरी के पहले खान निजाम खान


हिन्दी फ़िल्म उद्द्योग में खान लोगो का बोलबाला है, लेकिन भोजपुरी फ़िल्म जगत में इसका अभाव है, लेकिन इस अभाव को दूर कर दिया है, उत्तरप्रदेश के बस्ती जिले के एक खान निजाम खान ने । पेशे से व्यवसायी निजाम ने अभिनय के प्रति अपने लगाव को अब पेशा बना लिया है। भोजपुरी के स्टार मेकर निर्देशक के.डी.ने अपनी नई फ़िल्म कबहू छूटे न ई साथ में उन्हें अच्छी भूमिका दी है। इस फ़िल्म में वो अभिनेता सुशील सिंह व कोरिओग्रफेर से अभिनेता बने राजीव दिनकर के छोटे भाई की भूमिका में हैं। यही नही निजाम एक और फ़िल्म विवाद में भी अपने अभिनय का जौहर दिखा रहे हैं। कबहू छूटे न ई साथ के बारे में निजाम का कहना है की निर्देशक के.डी.के साथ काम कर उन्होंने समझा की अभिनय क्या होता है। उन्होंने अपने सह-कलाकारों की तारीफ करते हुए कहा की सबने इस फ़िल्म में जी तोड़ मेहनत की है और इसका श्रेय के.डी.जी को जाता है। यह पूछे जाने पर की क्या इस फ़िल्म से भोजपुरी में भी खान लोगो की शुरुवात हो रही है, निजाम ने कहा की हर जगह अभिनय और तक़दीर ही चलती है, नाम और उपनाम कोई मायने नही रखता है.... बहरहाल निजाम को हम उनके नई परी के लिए बधाई देते हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें